crimeUttarakhand

युवती की हत्या कर शव को छुपाने में सहयोग करने वाले बाप बेटा मय वाहन i20 के साथ किया गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक 25/06/21 को थाना राजपुर पर  हलधर मुखर्जी निवासी क्वार्टर नम्बर 04-2 छोरा अस्पताल , बहला पुलिस स्टेशन अंडाल वर्थमन, पश्चिम बंगाल ने एक शिकायती प्रार्थना दिया गया, जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया था कि उसकी पुत्री निवेदिता मुखर्जी की हत्या अंकित चौधरी द्वारा की गई है उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 136/21 धारा 302, 201 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया  तथा विवेचना के दौरान दिनांक 26. 6 .2021 को अभियुक्त अंकित कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया व मृतका निवेदिता मुखर्जी का शव किमाड़ी के जंगलों से बरामद किया गया।अभियुक्त अंकित चौधरी के बयानों के आधार पर विवेचना में अनुज नारंग, चंद्रप्रकाश नारंग का भी घटना में शामिल होना प्रकाश में आया। उक्त क्रम मे आज दिनांक 3.7.2021 को सुरागरसी पतरसी व सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त अनुज नारंग पुत्र चंद्रप्रकाश नारंग निवासी नारंग स्वीट्स ऑपोजिट कलेक्ट्रेट थाना सदर बाजार दिल्ली रोड सहारनपुर उम्र 27 वर्ष,  चंद्रप्रकाश नारंग पुत्र देशराज नारंग निवासी उपरोक्त उम्र 54 वर्ष को घटना में प्रयुक्त i20 कार नंबर up11AZ 0861के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान अभियुक्तो द्वारा बताया कि अंकित चौधरी अनुज नारंग का दोस्त हैं व उसके साथ ही 9 अप्रैल से उक्त फ्लैट में रह रहा था। घटना वाली रात्रि अनुज नारंग एवम उसका पिताजी चंद्रप्रकाश नारंग वही फ्लैट पर मौजूद थे रात्रि अंकित चौधरी और मृतका निवेदिता मुखर्जी के मध्य झगड़ा हुआ जिसमें अंकित चौधरी द्वारा बालकनी से निवेदिता मुखर्जी को धक्का दे दिया। धक्का देने के बाद हम लोग तुरंत नीचे गए तथा उसको घायल अवस्था मे ऊपर ले आए अंकित द्वारा बताया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है मैं इसको खुद ही निपटा लूंगा, इसके कुछ देर पश्चात निवेदिता मुखर्जी की मृत्यु हो गई जिस पर अंकित चौधरी हमारी कार लेकर शव को जलाने हेतु मसूरी की तरफ ले गया।मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 302/201 भादवि में दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्तगण :-*
1. अनुज नारंग पुत्र चंद्रप्रकाश नारंग निवासी नारंग स्वीट्स ऑपोजिट कलेक्ट्रेट दिल्ली रोड थाना सदर बाजार सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष
2 चंद्र प्रकाश नारायण पुत्र स्वर्गीय देशराज नारंग निवासी उपरोक्त उम्र 54 वर्ष
*बरामदगी विवरण :-*
1 – घटना में प्रयुक्त i20 कार नंबर up11 AZ 0861

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button