HealthNews Updateउत्तरप्रदेश

युवाओं में सुनामी से ज्यादा तेज नशे का प्रचार प्रसार हो रहा :-ज्योति बाबा

कानपुर। मिडास परिवार द्वारा आयोजित “आगाज़ कनपुरियों का” के तहत ग्राण्ड फिनालाय का  भव्य आयोजन मिडास परिवार एवं नॉटी पिज़्ज़ेरिया द्वारा विश्व योगा दिवस के उपलक्ष्य में लाजपत भवन, मोतीझील, कानपुर में आयोजित किया गया ! जिसमें मिडास परिवार के सी.एम.डी. उपेन्द्र मिश्रा जी, मिडास परिवार के एम.डी. शोभा मिश्रा, अमन शिवहरे (एक्टर एवं मॉडल) द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने आगाज कनपुरियो का भव्य शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि युवाओं में सुनामी से ज्यादा तेज नशे का प्रचार प्रसार हो रहा है इसलिए यदि अभिभावकों ने नशा मुक्त युवा भारत अभियान में अपना तन मन धन समर्पित नहीं किया तो आने वाले 10 सालों में कोई घर ऐसा नहीं होगा जिस घर में युवा कैंसर रोगी ना हो और तब हमारे द्वारा किए गए बचाव के सारे प्रयास निष्फल साबित होंगे । और मंच का संचालन प्रतीक त्रिवेदी और शिवांगी द्विवेदी ने जबरजस्त प्रदर्शन क़र लोगों का मन मोह लिया और खूब मजे भी किए!
     मुम्बई महाराष्ट्र से आए सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्टर डोमनिक मार्टिन उर्फ़ जूनियर गोविन्दा जी, बॉलीवुड स्टैंड-अप कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव जी, बॉलीवुड की मशहूर डांसर स्वाती तिवारी जी, बॉलीवुड एक्टर रियाज़ कुरैशी मुंबई से कार्यक्रम में उपस्थित रह क़र कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और जज पैनल पर स्वाती तिवारी जी (डांस), ज्योत्स्ना गुप्ता जी (सिंगिंग), ललित कश्यप जी (बाथरूम सिंगर) एवं पूजा सक्सेना जी (मॉडलिंग) उपस्थित रहे…  देर रात्रि 01:30 बजे तक चले ग्राण्ड फिनालाय में 90 बच्चों ने भाग लिया और खूब मनोरंजन के साथ डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग, एक्टिंग, मिमेक्री किया! कानपुर ग्लैमर के बच्चों में बड़ा ही जबरजस्त जोश दिखा वही बाथरूम सिंगर की प्रतिभा का जबरजस्त प्रदर्शन भी हुआ…
साथ ही डॉ अमित योगी जी एवं उनकी टीम के द्वारा योगा का जबरजस्त प्रदर्शन हुआ….
     विशिष्ट अतिथि के रूप में अमरजीत सिंह उर्फ़ पम्मी भैया (वरिष्ठ समाजसेवी) ने कहा कि शहर में बढ़ रहे हुक्का बार और किशोरों में धूम्रपान के प्रचलन के चलते पारिवारिक कलह बढ़ रही है साथ ही बच्चों में अवसाद कुंठा और हिंसा का तीव्र प्रसार हो रहा है इसीलिए 21 जुलाई से जिला प्रशासन के सहयोग से योग गुरु ज्योति बाबा के नेतृत्व में स्मोक फ्री कानपुर स्मार्ट सिटी कैंपेन हम लांच करने जा रहे हैं। इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित ख्याति लब्ध डॉ इंद्रजीत सिंह अहूजा (इंटरनल मेडिसिन) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समाज सेवी संघप्रिय प्रजापति, अशोका नन्द गिरी महाराज (जूना अखाडा) आदि लोग सम्मलित रहे..
     मौके पर मिडास परिवार से सोनम शर्मा (सिंगर), अशोक श्रीवास्तव, सुनीता शर्मा, गीता पाल (संपादक),अंकुश खुललर, मोनू बॉक्सर, के के गुप्ता, प्रीति सोनकर, ज्योति शर्मा, शालू बेगम, संगीता पॉल, शब्बीर भाई उर्फ़ कोला भाई, अजय कपूर, गगन शुक्ला, हर्ष यादव, देवेश शर्मा, विनीत शर्मा सुबोध आर्या , दीक्षा गुप्ता , प्रिया यादव, शोभना कश्यप अचिन अरोड़ा (मिडिया प्रभारी) मदन मोहन मालवीय (सह मिडिया प्रभारी) आदि लोग मौजूद रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button