कोरोना वायरस को लेकर अपवाह फैलाने पर युवक गिरफ्तार
देहरादून। ’नोवल कोरोना वायरस’ के संबंध में अपवाह फैलाने पर पटेलनगर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड सरकार द्वारा 31 मार्च तक उत्तराखंड लाॅकडाउन के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने नोबल कोरोना वायरस के संबंध में झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आदेशों के कड़ाई से पालन करने के संबंध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा झूठी अपवाह फैलाने पर अभियुक्त मनीष जौली पुत्र हरविंदर सिंह जॉली निवासी 96 पटेलनगर जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने कमल ज्वेलर्स के परिवार व शिवा मेडिकल स्टोर की लड़की को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की झूठी अफवाह फैलाई, इस पर उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।’