यूपी पुलिस का कांस्टेबल बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार
हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस का कांस्टेबल बनकर घूम रहा संत कबीर नगर का एक युवक गुरुवार को हरकी पैड़ी चौकी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कांस्टेबल की वर्दी पहनकर रौब गालिब कर रहे युवक ने असली पुलिसकर्मी दर्शाने के लिए कमर में होलेस्टर में एयर पिस्टल भी
लगाई हुई थी। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हरकी पैड़ी प्रवेश द्वार पर यूपी पुलिस की वर्दी पहना एक युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ है। युवक को जब पुलिसकर्मियों ने रोका तब वह सकपका गया। उसने अपनी कमर में होलेस्टर में पिस्टल लगाई हुई थी, जब उसे निकालकर देखा गया तब
सामने आया कि वह एयर पिस्टल है। संदेह होने पर उसे चौकी लाकर पूछताछ की गई, पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता लेकिन सख्ती से की गई पूछताछ में युवक ने कबूला कि वह कांस्टेबल नहीं है। वह कांस्टेबल की वर्दी पहनकर घूम रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहर पाल यादव
उर्फ विशन पाल उर्फ बिशना उर्फ विष्णु पुत्र चंद्रपाल निवासी श्याम मंदिर कुशावली याद नगर जिला संतकबीर नगर यूपी बताया। उसके कब्जे से फर्जी फर्जी आईकार्ड भी मिला है।