यह बहुत महत्वपूर्ण है कि सुरक्षा घर से शुरू हो : नेहा
मुंबई। अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कहा कि यह जरूरी है कि फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न का सामना करने वाली महिलाएं सामने आयें और इसके बारे में बोलें ताकि अन्य महिलाओं को ऐसी घटनाओं का सामना करने से बचाया जा सकें। हाल ही में हॉलीवुड में हार्वे वाइंस्टीन कांड सामने आया जिससे मनोरंजन जगत में यौन शोषण की घटनाओं को केंद्र में ला दिया। नेहा के साथ ‘‘हिंदी मीडियम’’ के सह-कलाकार इरफान खान और ‘‘तुम्हारी सुलू’’ की सह-कलाकार विद्या बालन ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किए।
नेहा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि सुरक्षा घर से शुरू हो। अगर इंडस्ट्री में कोई इसका सामना कर रहा है तो उन्हें सामने आना चाहिए और इसके बारे में बात करनी चाहिए क्योंकि इसके बारे में बात न करके वे अपनी रक्षा भी नहीं कर रहे हैं और दूसरी महिलाओं को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।’’ 37 वर्षीय अभिनेत्री सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन वाली ‘‘तुम्हारी सुलू’’ में दिखाई देंगी। यह फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होगी।