Uttarakhand

यात्रा को लेकर सजग रहें अधिकारीः डीएम मंगेश

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय कक्ष में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने सभी निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि चारधाम धाम यात्रा एवं मानसून सत्र को देखते हुए मोटर मार्गो का मलवा, स्कबर एवं नालियों को दूरस्थ कर लें।
       बैठक में जिलाधिकारी ने सभी निर्माणदायी संस्थाओं को क्षतिग्रस्त सड़क, डेंजर जोन व मलबा साफ करने के निर्देश दिए, जिससे यात्रा मानसून सत्र मंे मोटरमार्ग बंद होने की शिकायत कम होगी। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी मशीन आॅपरेटर सहित 24 घंटे उपलब्ध कराये जांय। साथ ही आॅपरेटर के मोबाइल नम्बर पुलिस कंट्रोल रूम, जिला आपदा कन्ट्रोल रूम तथा पुलिस चैकी में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे अवरूद्ध मोटरमार्ग को समय पर ही खोल दिया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून सत्र में ग्रामीण मोटरमार्ग बंद होने की शिकायत अधिक प्राप्त होती है। उन्होंने पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग, जखोली एवं ऊखीमठ को मोटरमार्ग पर जेसीबी तैनात रखने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डे, उपजिलाधिकारी सदर बृजेश तिवाडी, तहसीलदार जयबीर राम बधानी, सहायक संभागीय अधिकारी मोहित कोठारी, परिवहन कर अधिकारी संगीता भट्ट अधिशासी अभियंता एनएच जितेन्द्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता इन्द्रजीत बोस, अधिशासी अभियंता आरसी उनियाल, अधिषासी अभियंता मनोज दास, जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी हरीश चन्द शर्मा सहित सबन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button