यातायात निदेशालय द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में अभियान “जिम्मेदारी” को प्रारम्भ किया गया
यातायात निदेशालय, उत्तराखण्ड। आज दिनाँक 20.09.2019 को श्री केवल खुराना, पुलिस उपमहानिरीक्षक /निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा अभियान “जिम्मेदारी“ को प्रारम्भ किया गया जिसके तहत उत्तराखण्ड के सभी जनपदों को यातायात निदेशालय द्वारा 10 वैकल्पिक प्रश्नों का एक प्रश्नपत्र दिया जा रहा है । जिसे जनपदों द्वारा अपने-अपने स्कूलों में आवंटित किया जायेगा।यातायात निदेशालय द्वारा राज्य के स्कूलों में इस प्रश्न पत्र की एक लाख प्रतियां आवंटित की जाएगी।उसके पश्चात स्कूलों के द्वारा कक्षा 10 तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यह प्रश्न पत्र आवंटित किया जायेगा। इस प्रश्नपत्र में यातायात से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये है जिन प्रश्नों का उत्तर छात्र-छात्राओं द्वारा अपने माता-पिता से पूछकर उनके द्वारा दिए गये उत्तर के सम्मुख सही का निशान लगाना है और प्रश्नपत्र को वापस अपने-अपने स्कूलों में जमा करवाना है।इस हल प्रश्नपत्र को जनपदों के द्वारा स्कूलों से प्राप्त कर यातायात निदेशालय को भेजेंगे।इन सभी हल प्रश्न पत्रों को जाँच करने के पश्चात यातायात निदेशालय द्वारा सबसे बेहतर रहने वालों स्कूलों को पुरूष्कृत किया जायेगा।प्रथम,द्वतिय और तृतीय को क्रमशः 3000,2000,1000 रूपये का पुरूष्कार प्रदान किया जायेगा। वर्तमान समय में स्कूलों में यातायात जागरूकता को लेकर कोई भी इस तरह का नया अनूठा प्रयोग नहीं किया गया है कि जिसमें छात्र-छात्राओं के परिजनों को स्वयं को जानने व परखने का मौका मिले। इन एक लाख प्रश्नपत्रों से सीधे तौर पर एक लाख बच्चों के घरों तक यातायात के नियमों के प्रति उनकी जागरुकता का पता भी चलेगा। साथ ही यह भी एहसास कराना है कि वे यातायात के प्रति जागरुक है भी या नहीं। इस अभियान को चलाने का उद्देश्य यह भी है कि समाज और अपने परिवार के प्रति आज जिम्मेदार या नहीं।साथ ही वह यातायात नियमों का पालन करते भी है या नहीं या केवल दुसरों को ही जिम्मेदार ठहराते रहते है। उम्मीद है कि इसके पश्चात सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते हुए यातायात के नियमों का पालन करेंगे।
यातायात निदेशालय द्वारा बनाया गया प्रश्नपत्र का विवरण निम्न हैः-
“जिम्मेदारी“
यह प्रश्न आपने अपने घर पर वाहन(स्कूटी,मो0सा0,कार,अन्य) चलाने वाले अपने माता/पिता से पूछने है। यदि माता और पिता दोनों वाहन चलाते हैं, तो आपको दो फार्म भरने है और उनसे निम्नलिखित प्रश्न पूछकर आपको उनके द्वारा दिए गये उत्तर को स्वयं मार्क करना है न कि आपके माता-पिता ने।
——————————————————————————————————————————
Q.1. आप ट्रैफिक नियमों को क्यों तोड़ते है ?
a.नियमों को तोड़ने में मजा आता है।
b.समाज के लिए अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं समझते है।
c.परिवार से कोई प्यार नहीं है।
d.मैं अपने बच्चे से झूठ नहीं बोलूंगा/ बोलूंगी।मैं यातायात नियमों का पालन करता/करती हूँ।
Q.2. आप हेलमेट क्यों नहीं पहनते है?
a.हेलमेट न लगाकर पुलिस को बेवकुफ बनाने में मजा आता है।
b.मुझे अपने बच्चों की परवाह नहीं।
c.मेरे बाल खराब न हो इसलिए मुझे अपनी जान से ज्यादा अपने बालों की चिन्ता है।
d.मैं अपने बच्चे से झूठ नहीं बोलूंगा/ बोलूंगी।मैं हमेंशा हेलमेट पहनता/पहनती हूँ।
Q.3. कोई यातायात नियम तोड़ता है उस समय आप क्या करते है ?
a.बिना कुछ कहे वहाँ से चले जाते है।
- अन्य लोगों के नियम तोड़ने पर आप भी खुश होते है।
c.केवल सोशल मीडिया पर ही लोगों को कमेंट कर संतुष्ट है।
- मैं अपने बच्चे से झूठ नहीं बोलूंगा/बोलूंगी।मैं यातायात नियम तोड़ने वालों को टोकता/टोकती हूँ।
Q.4. जब आप अपने बच्चों को स्कूटी/मो0सा0 पर ले जाते है तो क्या आप उन्हे हेलमेट पहनाते है?
a.मेरे पास बच्चों की सुरक्षा के लिए पैसे नहीं है।
b.मुझे अपने बच्चों के जीवन की परवाह नहीं है।
c.बच्चे हेलमेट पहनने से मना करते है और मैं स्वयं ट्रैफिक नियम तोड़ता हूँ इसलिए मै उन्हे भी हेलमेट नहीं पहनाता/पहनाती हूँ।
- मैं अपने बच्चे से झूठ नहीं बोलूंगा/बोलूंगी।बच्चों की सुरक्षा के लिए मैं उन्हे हमेशा हेलमेट पहनाता/पहनाती हूँ।
Q.5 क्या आप अपने बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हो?
a.मेरे पास इतना समय नहीं है कि मैं बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे सकूँ।
b.मैं स्वयं नियम तोड़ने में विश्वास रखता/रखती हूँ इसलिए बच्चों बच्चों को नियम सिखाने का क्या फायदा।
c.ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने से बेहतर लगता है कि मैं देश, सिस्टम और पुलिस को हर समय गाली देता रहूँ।
- मैं अपने बच्चे से झूठ नहीं बोलूंगा/बोलूंगी ।हाँ, मैं एक जिम्मेदार नागरिक की भातिं अपने बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देता/देती हूँ।
Q.6. आप शराब पीकर वाहन क्यों चलाते हो ?
a.शराब पीकर गाड़ी चलाना फैशनेबल लगता है।
b.शराब पीकर मेरा आज तक एक्सीडेंट नहीं हुआ,ऊपर वाले से गारन्टी प्राप्त है कि आगे भी नहीं होगा।
- मैं अपनी जिंदगी और अपने परिवार से बहुत तंग आ चुका/चुकी हूँ।रोड पर एक्सीडेंट में मरना चाहता/चाहती हूँ,इसलिए शराब पीकर गाड़ी चलाता/चलाती हूँ।
- मैं अपने बच्चे से झूठ नहीं बोलूंगा/बोलूंगी। मैं कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाता/चलाती हूँ।
Q.7. आप गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात क्यों करते है?
a.मैं बहुत ही व्यस्त इंसान हूँ।मेरे पास इतना भी समय नहीं है कि मैं गाड़ी रोककर फोन सुन सकूं।
b.मैं इतना/इतनी महत्वपूर्ण इंसान हूँ कि मेरे मोबाइल पर आए फोन को तुरन्त गाड़ी चलाते समय भी सुनना आवश्यक है।
- गाड़ी चलाते समय मोबाइल उठाकर मैं अपना मंहगा मोबाइल फोन लोगों को दिखा सकता/सकती हूँ।
- मैं अपने बच्चे से झूठ नहीं बोलूंगा/बोलूंगी ।मैं एक जिम्मेदार नागरिक की भातिं कभी भी गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करता/करती हूँ।
Q.8.क्या आप सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करते हो?
a.नहीं, मैं देख कर निकल जाता/जाती हूँ या रूककर सोशल मीडिया में डालने के लिए वीडीयो बनाता/बनाती हूँ।
b.घायलों की मदद कर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता/चाहती हूँ।
- घायलों की जिन्दगी बचाना हमारा काम नहीं,पुलिस का काम है।
- मैं अपने बच्चे से झूठ नहीं बोलूंगा/बोलूंगी। हाँ,मैं हमेशा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करता/करती हूँ।
Q.9. क्या आप सड़क पर एम्बुलेंस को साइड देते है?
a.एम्बुलेंस को साइड देकर मैं अपना टाइम खराब नहीं करना चाहता/चाहती हूँ।
b.एम्बुलेंस मैं कौन सा हमारा रिश्तेदार जा रहा है,यह सोचकर साइड नहीं देता/देती हूँ।
c.रोज सैकड़ों लोग मरते है,यदि एक और मर जाएगा तो क्या फर्क पड़ जाएगा,यह सोचकर साइड नहीं देता/देती हूँ।
- मैं अपने बच्चे से झूठ नहीं बोलूंगा/बोलूंगी।मैं हमेशा मानवता के नाते दुसरों के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एम्बलेंस को साइड देता/देती हूँ।
Q.10. क्या आप तेज गति से वाहन चलाते है?
- तेज गति से वाहन चलाने पर बाकी ड्राइवर से अलग महसूस करता/करती हूँ,और वो इम्प्रैस्ड होते है। इसलिए तेज वाहन चलाता/चलाती हूँ।
b.मुझे थोड़ा देर हो जाने से बेहतर अपनी जान देना लगता है और आलस की वजह से टाइम पर मै कभी अपने गंतव्य के लिए नहीं निकलता/निकलती।इसीलिए गाड़ी तेज चलाता/चलाती हूँ।
- नियम तोड़कर गाड़ी तेज चलाने वाले स्मार्ट लोग होते हैं और सही गति सीमा में वाहन चलाने वाले बेवकूफ।इसी बात को अपने दिमाग में रखकर वाहन तेज चलाता/चलाती हूँ।
d.मैं यह जानता /जानती हूँ कि तेज गति से गाड़ी चलाने से जान जा सकती है किन्तु मैंने सपने में देखा था कि तेज गति से गाड़ी चलाने पर एक्सीडेंट होने पर अगर जान चली जाए तो स्वर्ग मिलता है।
- मैं अपने बच्चे से झूठ नहीं बोलूंगा/बोलूंगी। मैं हमेशा धीमी गति से वाहन चलाता/चलाती हूँ।
|