Uttarakhand

उत्तरांचल डेंटल एंड मेडिकल काॅलेज, देहरादून का तीन दिवसीय अंतरमहाविद्यालयी महोत्सव एफीनिटी-2019 का हुआ समापन

देहरादून । उत्तरांचल डेंटल एंड मेडिकल काॅलेज, देहरादून द्वारा तीन दिवसीय अंतरमहाविद्यालयी महोत्सव एफीनिटी-2019 कासमापन हुआ । स्पोटर्स एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में पद्श्री डाॅ0 प्रोफेसर रविकांत डायरेक्टर एम्स ऋषिकेश, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत प्रचारक उत्तराखण्ड एवं यूपी यदवीर सिंह, डाॅ0 हिमांशु आर्यन, प्रधानाचार्य सीमा डेंटल काॅलेज ऋषिकेश, डाॅ0 प्रोफेसर गौरव गुप्ता, डायरेक्टर, हिमांचल इंस्टीट्यूट आॅफ डेंटल साईंस पोंटा ने शिरकत की।
     तीन दिवसीय स्पोटर्स व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बास्केट बाॅल, बाॅलीबाॅल, क्रिकेट, चेस, बैडमिन्टन, कैरम, रिले दौड़, रिस्सी खींच, गाने, डांस, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जितने वाले छात्रों को ट्राॅफी व पुरस्कार दिये गये। स्पोटर्स व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सीमा डेंटल, शुभ भारती, हिमांचल इंस्टीट्यूट आॅफ डेंटल साईंस व उत्तरांचल डेंटल काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। समापन के अवसर पर उत्तरांचल डेंटल एंड मेडिकल काॅलेज के निदेशक अरुण पांडे ने इस समारोह को सफल बनाने के लिए बाहर से आये छात्रों व अपने काॅलेज के छात्रा, अध्यापकों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि यह समारोह हमारे काॅलेज के छात्रों द्वारा आयोजित किया गया है और मुझे बहुत हर्ष हो रहा है कि हमारे काॅलेज के छात्रों ने बहुत ही सुन्दर कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।
     इस अवसर पर उत्तरांचल डेंटल एंड मेडिकल काॅलेज में सुश्री मेरु, डा. विकास रमोला, डा. रेनू उनियाल, डा. आरोन गोम्स, डा. सोनल ओबेरॉय, डा. विभोर कुकरेती के साथ ही छात्र निषिद्ध गैरोला, आलोक लिंगवाल, आर्यन, शुभम, प्रांजल, नवदीप सोनी, पूजा, सबीना सहित हजार छात्र-छात्राऐं महोत्सव में शामिल हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button