News UpdateUttarakhand

महिला कलाकारों ने किया रामलीला का शानदार मंचन

देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून के तत्वावधान में रविवार को महिला कलाकारों द्वारा रामलीला का शानदार मंचन किया गया। दूसरे दिन पंडाल में भारी संख्या में लोग रामलीला का मंचन देखने पहुंचे। जिसमें विश्वमित्र अपने शिष्यों के साथ वन में यज्ञ करते रहते हैं राक्षसों के परेशान करने पर विश्वमित्र अपनी रक्षा के लिए राजा दशरथ के पास राम और लक्ष्मण को मांगने जाते हैं। राजा दशरथ दोनों पुत्रों को गुरु विश्वमित्र के साथ भेज देते हैं।
वन में पिचसिनी ताड़िका उन्हें यज्ञ करते हुए देखती है तो उन्हें युद्ध के लिए ललकारती है। युद्ध मंे ताडिका मारी जाती है। रामलीला देखने के लिए क्षेत्र की वृद्ध महिला जो 80 और 90 वर्ष से अधिक उम्र की हैं उन्होंने भी रामलीला देखकर अपने पुराने दिन याद किये और उन्हें बहुत अच्छा महसूस हुआ। रामलीला के दूसरे दिन डॉ रितु गुप्ता सह निदेशक कनिष्क अस्पताल देहरादून एवं अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना द्वारा दीप प्रज्वलित करके रामलीला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चैहान, उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी, सचिव गजेंद्र भंडारी, बीना असवाल, संगीता सेमवाल, निर्मला बिष्ट, मंजू सेमवाल, सावित्री चैहान, सुशीला सेमवाल, हेमलता नेगी, रेखा डंगवाल, कुसुम पटवाल, राजेश्वरी नेगी, आशीष गुसाई, मंजू सेमवाल, सोना राणा, उमा चैहान, विद्या भंडारी, सुधा गैरोला, पुष्पा ममगाईं आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button