भंडारागार निगम कार्मिकों के सातवें वेतनमान मामले को मोर्चा उठाएगा सरकार के समक्षः नेगी
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य भंडारागार निगम के कार्मिकों को सरकार की उदासीनता एवं निगम प्रबंधन की धींगामस्ती के चलते आज तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाया, जिस कारण कार्मिकों में काफी नाराजगी है।
प्रदेश में अधिकांश सभी विभागों के कार्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ मिल चुका है, लेकिन इन कार्मिकों के मामले सरकार खामोश है। कार्मिकों का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि इनकी संख्या मात्र दर्जनों में है, अगर सैकड़ों-हजारों में होती तो अब तक इनको सभी सुविधाएं मिल चुकी होती। भंडारागार निगम के लाभ की स्थिति में होने के बावजूद कार्मिकों के हक पर डाका डाला जा रहा है। नेगी ने कहा कि इसके साथ-साथ निगम कार्मिकों की पदोन्नति का मामला भी वर्ष 2016 से लटका हुआ है। विभागीय ढांचे में रिक्तियों के बावजूद कार्मिकों की पदोन्नति भी आज तक लटकी हुई है। मोर्चा शीघ्र ही निगम कार्मिकों की मांगों को सरकार के समक्ष रखेगा।