News UpdateUttarakhand
उक्रांद का बेरोजगारों, कर्मचारियों और आम जन के हकों के लिये संघर्ष करता रहेगा
देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल लगातार प्रक्षिशित बेरोजगारों,सविंदा कर्मियों और आमजनों के हकों के लिये संघर्षरत है। सरकार के घोटालों एवं फर्जीवाड़े को लेकर उक्रांद मुखर होकर बता रहा है।
इसी परिपेक्ष्य में उत्तराखंड द्विवर्षीय डायट डी०एल०एड०(बी०टी०सी०) प्रशिक्षित बेरोजगारों का चल रहा आंदोलन का दल समर्थन करता है। तथा दल उनकी मांगों को जायज मानते हुये 2 नवंबर को सचिवालय घेराव का समर्थन करते हुये दल के पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे। एक बैठक जो पार्टी कार्यालय में हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया। इस अवसर पर लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, रेखा मिंया, शिव प्रसाद सेमवाल, अशोक नेगी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, विजेंदर रावत, मनोज वर्मा, सीमा रावत आदि उपस्थित थे।