HealthNews UpdateUttarakhand

वेलमेड हॉस्पिटल ने धूमधाम से मनाया विश्व नर्सिंग दिवस

देहरादून। टर्नर रोड़ स्थित वेलमेड हॉस्पिटल ने गुरूवार को  नर्सिंग दिवस धूमधाम से मनाया गया।  मुख्य अतिथि विधायक विनोद चमोली जी ने दीपप्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूवात की। इसके बाद नर्सिंग सुपरडेंट स्नूबा चंद्रन ने नाइटिंगेल फ्लोरेंस को याद करते हुए  उनके समर्पण के बारे में बताया । इसके बाद नर्सिंग स्टॉफ ने रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
       मुख्य अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली जी ने सभी नर्सिंग स्टॉफ को सम्मानित करते हुए कहा कि जिस तरह नाइटिंगेल फ्लोरेंस जंग में घायल मरीजों के लिए देवदूत बनी थी, उसी तरह कोविड में भी डॉक्टरों के साथ मिलकर नर्सस  लोगों की जान बचाकर देवदूत बनी है। उन्होंने कहा कि नर्सस के बिना किसी भी डॉक्टर की सेवा को पूरा नहीं कहा जा सकता है.
इस मौके पर वेलमेड हॉस्पिटल के सीएमडी और वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. चेतन शर्मा ने कहा कि कोविड के कारण पिछले चार साल से हम नर्सिंग डे सादगी के साथ मना रहे थे, लेकिन इस बार हम बहुत ही हर्षाल्लास के साथ नर्सिंग डे मना रहे हैं, उन्होंने कहा कि किसी मरीज की जान बचाने में या उसे स्वस्थ करने में जितनी भूमिका डॉक्टर की है, उतना ही योगदान नर्सस का भी है, नर्सस 24 घंटे मरीजों का ध्यान रखते हैं, कभी बेटी बनकर किसी बुजुर्ग के आंसू पोंछती हैं तो कभी मां बनकर बच्चों का ख्याल रखती हैं। वह मरीजों का ना सिर्फ ख्याल रखती हैं बल्कि उनमें जीने की इच्छा भी जागती हैं, कभी प्यार से तो कभी डॉटकर कड़वी दवा पिलाती हैं और मरीज को स्वस्थ करने में अपना योगदान निभाती है ।
      इस मौके पर सीईओ डॉ. ईशान शर्मा, सीओओ श्री विक्रम सिंह नेगी, एन.एस. स्नूबा चन्द्रन, जीएम  प्रकाश रावत,  सुनील कुकरेती, राजेन्द्र पुनेठा, निगम पार्षद दिनेश सती आदि मौजूद रहें
Attachments area

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button