वार्ड संख्या-78, टर्नर रोड़ 15 में कई दिनों से रूका पानी डेंगू को दे रहा निमंत्रण
देहरादून। आज 15 टर्नर रोड़ जौली क्लेक्शन वार्ड संख्या-78 क्षेत्र के निवासियों ने हमारे संवाददाता को फोन कर सूचित किया कि उनके क्षेत्र में घरों के आगे व बगल में खाली पड़े प्लाॅट में कई दिनों से पानी भरा हुआ है जो कि अब बदबू मार रहा है और उसमें मच्छरों का लार्वा भी पैदा हो गया है जिस कारण क्षेत्र वासियों में डेंगू को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है। जब एस0डी0 न्यूज के संवाददाता अपने कैमरा मैन के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर वो भी हैरान हो गये क्योंकि वहां पर सड़क व प्लाॅट में पानी भरा हुआ था जिस पर काई भी जमा हो रखी थी जिस कारण मच्छर उत्पन्न होेने व उनसे डेंगू का खतरा भी साफ दिखायी दे रहा था। जब हमारे संवाददाता ने क्षेत्र के पार्षद से इस विषय में बात करनी चाही तो उन्होंने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया बल्कि नगर निगम के डा0 कैलाश जोशी से बात करने को कहा और जब हमारे संवाददाता ने डा0 कैलाश जोशी से बात की तो उन्होंने भी समाधान न बताकर मेयर से बात करने का परामर्श दिया। इस प्रकार जिम्मेदार लोग एक दूसरे पर जिम्मेदारी की बात करते नजर आये। फिर हमारे संवाददाता ने ग्राउण्ड रिपोर्टिग करते हुए क्षेत्रवासियों को वहीं मौके पर बुलाकर उनकी इस समस्या को लेकर चर्चा की जिसको जानने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-