Uttarakhandसिटी अपडेट

वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने इस वर्ष भी गरीब ,असहाय और निर्बल परिवारों की मदद को कार्य शुरू किया

देहरादून। वर्ष 2020 में जिला प्रशासन द्वारा दो बार कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने इस वर्ष भी गरीब ,असहाय और निर्बल परिवारों की मदद को कार्य शुरू कर दिया है .संस्था जो की शहरी विकास विभाग और नगर निगम के साथ मिलकर ठोस कचरा प्रबंधन पर देहरादून, ऋषिकेश, रामनगर और हिमाचल प्रदेश में कार्य करती है, ने इस वर्ष भी कचरा बीनने वाले परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली है.
      देहरादून में लगभग 469 ऐसे परिवार हैं जो सुखा कचरा सड़कों से बीनने का कार्य करते हैं एवं झुग्गी झोपड़ी में रह अपना गुजर-बसर करते हैं, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते इनका काम और आमदनी सब बंद हो गया है ,जिसके चलते जीवन यापन ने एक बड़ी समस्या बन सामने आ रहा है. संस्था के नवीन कुमार सडाना ने जानकारी दी कि इस वर्ष भी इन सभी परिवारों को सूखा राशन , दवाई तथा अन्य जरूरी सामान संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. संस्था द्वारा प्रति परिवार 12.5 किलो अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है और इन सभी परिवारों की सूची प्रशासन को भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्य में संस्था से असलम खान ,अजीत सिंह आशीष नेगी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button