Uttarakhand
व्यापार मण्डल पल्टन बाजार के पदाधिकारियों ने पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के साथ की शिष्टाचार भेंट
देहरादून। आज व्यापार मण्डल पल्टन बाजार के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के साथ शिष्टाचार भेंट की गयी। भेंट के दौरान व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने पुलिस द्वारा ट्रैफिक सुधार के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी नये ट्रैफिक प्लान को लागू किया जाये तो स्थानीय लोगों/व्यापारियों के हितों को भी ध्यान में रखा जाये, इसके लिये व्यापारी वर्ग की ओर से जो भी सहयोग अपेक्षित होगा उसे करने के लिये हम सहर्ष तैयार हैं। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा ट्रैफिक प्लान की सराहना करते हुए यह भी बताया कि उक्त ट्रैफिक प्लान के क्रियान्वयन की प्रक्रिया के दौरान जितने भी पुलिस कर्मी ड्यूटीरत थे, उनके द्वारा बडी तन्मयता एवं शालीनता के साथ अपनी ड्यूटी का सम्पादन किया गया। ड्यूटी के दौरान आम जनमानस से शिष्टतापूर्वक व्यवहार करते हुए किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं की गयी तथा राहगीरों द्वारा नियमित रूप से रूट के सम्बन्ध में जानकारी मांगे जाने पर बिना उग्र हुए उन्हें रूट की जानकरी दी गयी। साथ ही व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा जनपद पुलिस द्वारा बनाये गये नये ट्रैफिक प्लान के सम्बन्ध में अपनी समस्या व सुझाव पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के समक्ष रखे गये। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उक्त सुझाव व समस्याओं को ध्यान में रखकर नये ट्रैफिक प्लान में आवश्यक जरूरी बदलाव किये जायेंगे। महोदय द्वारा बताया गया कि भविष्य में स्मार्ट सिटी के माॅडल के तहत किये जाने वाले कार्यो को ध्यान में रखते हुए उक्त प्लान को बनाया गया है जिससे कि यातायात ब्यवस्था सुचारू बनी रहे। उनके द्वारा यह बताया गया कि जनपद देहरादून में जिस तेजी से वाहनों का घनत्व बढा है, उस अनुपात से सडकों की संरचना में आवश्यक बदलाव नहीं हुए है तथा वर्तमान में भी वाहनों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है, जिससे आने वाले समय में यातायात की विकट स्थिती उत्पन्न होना संभावित है। जिसको ध्यान में रखते हुए अभी से यातायात की ठोस कार्ययोजना बनाया जाना एवं उस पर ट्रायल किया जाना आवश्यक है। जो खामियां ट्रायल के दौरान प्रकाश में आई हैं, उन पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य सभी स्टेक होल्डर्स से राय मशवरा कर कार्ययोजना में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। उक्त कार्ययोजना में स्थानीय लोगों के हितों को प्राथमिकता देते हुए तथा पर्यटकों के हितों को भी ध्यान में रखकर उसका क्रियान्वयन किया जायेगा।
भेंट के दौरान व्यापार मण्डल द्वारा अतिक्रमण के सम्बन्ध में अपनी समस्याओं से पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को अवगत कराते हुए आग्रह किया कि अवैध अतिक्रमण को हटाने में जो भी तोड़ फोड़ की कार्यवाही हो, वह एक बार में ही हो जाये। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण की जद में आये स्थानों पर जो भी निशान लगाये जायेंगे, व्यापारी वर्ग उसका पूरी तरह से अनुपालन करेगा। परन्तु उसके बाद बार-बार तोडने की प्रक्रिया शुरू न की जाए, जिससे व्यापारियों को अनावश्यक परेशानिया झेलनी पडे। इस सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वह अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर इस दिशा में उचित प्रयास करेंगे।