विवेक हत्याकांडः सिपाही को समर्थन देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सिलसिला जारी
लखनऊ । विवेक तिवारी हत्याकांड में बर्खास्त सिपाही प्रशांत और संदीप के पक्ष में खड़े होकर विरोध करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ चौथे दिन भी सख्त कार्रवाई का सिलसिला जारी रहा। गाजीपुर में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने वाले दो पुलिसकर्मी सादाब और केशव पांडेय को एसपी यशवीर सिंह ने रविवार को निलंबित कर दिया। यही नहीं इस मामले में एसआई रितेश समेत 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंम मच गया है। इस प्रकरण में अब तक कुल आठ सिपाहियों को निलंबित किया जा चुका है।
कई सिपाहियों की गतिविधियों की छानबीन उल्लेखनीय है कि शनिवार को बर्खास्त सिपाहियों के पक्ष में फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने पर बरेली में तैनात सिपाही नीरज माथुर और लखनऊ के सिपाही बृजेश तोमर को निलंबित किया गया था। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तैनात बृजेश ने वाट्सएप ग्रुप पर भ्रामक व आपत्तिजनक मैसेज को बढ़ाया था। लखनऊ में तीन थानेदार हटाये गये हैं और दो बर्खास्त सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है। कई सिपाहियों की सोशल मीडिया पर की गई गतिविधियों के बारे में छानबीन चल रही है। काली पट्टी बांधकर फोटो खींचवाकर वायरल करने वालों की गहनता से जांच कराई जा रही है। अब तक संज्ञान में आई सभी गतिविधियों की जांच चल रही है।