AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand

विश्व साइकिल दिवस पर रैली के माध्यम से दिया स्वस्थ रहने का संदेश

देहरादून। विश्व साइकिल दिवस 03.06.2023 के अवसर पर डिकैथलॉन देहरादून तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘साइकिल जागरूकता रैली’’ DCC Cyclothon 2023 का आयोजन किया गया। हरिद्वार बाईपास स्थित डिकैथलॉन स्टोर से रैली  (30 कि0मी0) का शुभारम्भ  प्रातः 06.00 बजे किया गया। रैली केदारपुरम, दौड़वाला एवं दूधली रोड की ओर तथा वापस डिकैथलॉन स्टोर पर समाप्त हुई। रैली का शुभारम्भ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.एच.एम. डॉ0 निधि रावत ने किया। रैली में 152 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
      रैली के दौरान प्रतिभागियों को एन.पी.सी.डी.सी.एस. (कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग एवं पक्षाघात रोगों की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम) कार्यक्रम के संदेश लिखे स्टीकर लगाये गये। प्रतिभागियों को संदेश दिया गया कि जीवनशैली से जुड़े रोगों की रोकथाम तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल को परिवहन के रूप में अपनाना एक अच्छा उपाय है।
      कार्यक्रम में गैर संचारी रोग कार्यक्रम की जिला सलाहकार अर्चना उनियाल, आई0ई0सी0 समन्वयक पूजन नेगी, डिकैथलॉन स्टोर हेड हिमांशु शर्मा, इवेंट मैनेजर अरुण सिंह, हिमानी बिष्ट सहित 152 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button