News UpdateUttarakhandउत्तरप्रदेशसिटी अपडेट
उत्तराखंड में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। राज्य मंत्रिमंडल की शनिवार देर शाम हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही प्रदेशभर में कोरोना से बचाव के मद्देनजर सावधानी, सतर्कर्ता व जागरूकता पर जोर दिया गया है।
राज्य मंत्रिमंडल की शनिवार देर शाम बैठक हुई। इसमें प्रदेशभर में कोरोना से बचाव के मददेनजर सावधानी, सतर्कता, जागरूकतापर जोर दिया गया है। मेडिकल कॉलेजों को छोड़ प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। बोर्डिंग स्कूल खुद जिम्मेदार होंगे। सिनेमाघर भी बंद रहेंगे। मॉल पर फिलहाल निर्णय नहीं हुआ है। किसी भी प्रकार के कार्यक्रम से पहले इसके लिए सरकार से अनमुति लेनी जरूरी होगी। कोरोना को देखते हुए नर्सिंग स्टाफ के रिक्त पद भरे जाएंगे। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अतिरिक्त पद सृजित किए जाएंगे। राज्य में आइसोलेशन वार्ड के लिए सरकार ने 50 करोड़ की राशि मंजूर की है। जरूरत पड़ने पर निजी भवनों का भी अस्पताल की तरह उपयोग किया जा सकेगा। बसों में सेनिटेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।