Uttarakhand

विरोध प्रदर्शन के दौरान ई रिक्शा में आग लगाने वालों पर मुकद्दमा दर्ज

देहरादून। गौरतलब है कि यातायात मुख्यालय द्वारा अन्य संबंधित विभागों व ई रिक्शा संगठन के पदाधिकारियों  के साथ आयोजित की गई गोष्ठी में  जनपद के विभिन्न मार्गो पर संचालित हो रहे  ई रिक्शा के रूटों का निर्धारण किया गया था तथा ई-रिक्शा संगठन के पदाधिकारियों को उक्त रूट से अवगत  कराते हुए उन्हें उक्त रूटों पर ही चलाएं के दिशा निर्देश निर्गत किए गए थे।
 जिसके विरोध स्वरूप आज देवभूमि ई रिक्शा चालक व मालिक वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविंद्र त्यागी प्रधान के नेतृत्व में ई रिक्शा रूट के पुनः निर्धारण को लेकर परेड ग्राउंड धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया  जा रहा था, आज दिनांक 3 फरवरी 2020 को  रविंद्र त्यागी उपरोक्त के नेतृत्व में (100 -120) द्वारा धरना स्थल परेड ग्राउंड पर अपने टेंट के सामने एक पुराना रिक्शा uk07 ई0 आर0- 1029, जोकि  संजू निवासी आईएसबीटी देहरादून का था, को धरना स्थल पर लाकर समय 11:30 बजे बिना किसी पूर्व सूचना के पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगाते हुए विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। मोके पर मौजूद दमकल के वाहन द्वारा तत्काल आग को बुझाया गया,  पुनः समय करीब 11:45 बजे उपस्थित लोगों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर आग  लगाने की कोशिश की गई जिसे पुलिस द्वारा हस्तक्षेप कर रोकने का प्रयास किया गया तो एडवोकेट रोबिन त्यागी व अन्य भीड़ द्वारा पुलिस का विरोध किया गया। चूंकि परेड ग्राउंड धरना स्थल एक संवेदनशील क्षेत्र है तथा वहां पर ई-रिक्शा संगठन के अतिरिक्त अन्य संगठनों द्वारा भी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था,  ई- रिक्शा संचालकों द्वारा भीड़ के मध्य अचानक वाहन में आग लगाने से वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया तथा वहां मौजूद लोगों के जीवन संकटापन्न हो गया, जिस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए *पुलिस द्वारा तत्काल संगठन के पदाधिकारियों रोबिन त्यागी, रविंद्र त्यागी,  मारुफ़ राव, रवि फुकेला, भुवनेश व अन्य 30- 40 व्यक्तियों के विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button