Uttarakhandसिटी अपडेट
गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में कई मोहल्लों में गुलदार की धमक से लोगों में भय बना हुआ है। शनिवार रात को कमलेश्वर में गुरु रामराय स्कूल के पीछे से निर्मित सुरक्षा दीवार के ऊपर गुलदार बेखौफ चहलकदमी करता हुआ देखा गया। गुलदार की धमक से परेशान लोगों की ओर से वन विभाग और तहसील प्रशासन को शिकायत की जा चुकी हैं, बावजदू वन विभाग और शासन प्रशासन की ओर से इस संदर्भ में कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय निवासी लाल सिंह नेगी ने कहा कि वन विभाग और प्रशासन को किसी बड़ी अनहोनी से पहले सुरक्षा के मद्देनजर अविलंब संवेदनशील स्थानों पर पिंजरा लगाना चाहिए। जिससे लोगों को खतरे से निजात मिल सके। बता दें कि अभी हाल ही में डांग के समीप गुलदार पेड़ पर चढ़ा हुआ देखा गया था। इसके अलावा कमलेश्वर में ही एक घर के अंदर गुलदार घुस गया था, जिससे लोगों में भय बना हुआ है।