PoliticsUttarakhand
विकासखंड नैनीडांडा को पिछड़ा क्षेत्र घोषित कर इस को आरक्षण दिया जायेः-धीरेन्द्र प्रताप
नैनीडांडा/देहरादून। विकासखंड नैनीडांडा को पिछड़ा क्षेत्र घोषित कर इस को आरक्षण दिया जाए यह मांग उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व दर्जा प्राप्त काबीना मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने की है धीरेंद्र प्रताप देहरादून में नैनीडांडा क्षेत्र विकास समिति के वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि धुमाकोट को चरागाह बताकर जिस तरह से वहां के बाजार को बेदखल किया जा रहा है वह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है और कांग्रेस सड़क से लेकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले में संघर्ष करेगी उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप की मांग की इस समारोह को उनके अलावा देहरादून के विधायक विनोद चमोली देहरादून के मेयर गामा और समिति के अध्यक्ष सतीश घिल्डियाल और सचिव अर्जुन पटवाल ने भी संबोधित किया। समारोह को प्रसिद्ध गायिका संगीता धौंडियाल ने अपने गीतों से गुंजायमान कर दिया समारोह में 1000 से ज्यादा नैनीडंडा के लोगों ने भाग लिया।