Uttarakhand
विकास नगर पुलिस द्वारा लोगों को किया गया जागरूक
देहरादून। सोशल दूरी का ध्यान रखते हुए विकासनगर बाज़ार क्षेत्र में लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को मास्क लगाकर घूमने के विषय में किया गया जागरूक, दुकानदारों को दुकान के बाहर सोशल सर्किल एवं फ्लेक्सी सेनेटाइजर एवं मास्क का प्रयोग न करने वालों को दी चेतावनी*
*************************
*आज दिनांक 10-09-2020 को विकासनगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत लोगों को मास्क लगाने के संबंध में पैदल-पैदल रैली निकालकर लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया गया।*
उक्त जागरूकता अभियान के दौरान उक्त अभियान में
*वरिष्ट उप0 निरी0 विकासनगर एवं कस्बा बाज़ार इंचार्ज व्यापार मंडल अध्यक्ष विकासनगर की टीम सम्मिलित रही।*
1- *आम जनता को लगातार मास्क का प्रयोग करने के विषय में बताया गया।*
2- *आपस में सोशल दूरी बनाए रखने हेतु बताया गया।*
3- *दुकानदारों को दुकान में समय-समय पर सैनिटाइज कर बताए गए दिया दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु बताया गया।* *4- यदि बहुत आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकलने हेतु अवगत कराया गया*
उक्त अभियान बाबूगढ़ चुंगी से डाकपत्थर तिराहे तक चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान जो व्यक्ति मास्क का प्रयोग किए बिना घूम रहे थे उनका चालान भी किया गया।
उक्त विषय में विकासनगर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर मास्क न लगाने वालों अपनी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस सर्किल एवं सोशल डिस्टेंस फ्लेक्सी सेनेटाइजर का प्रयोग ना करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।