देहरादून जिले में अटाल में गाजे बाजे के साथ हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत
देहरादून। उत्तराखंड के जनजातीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्रम जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को देहरादून के चकारात ब्लॉक के ग्राम अटाल में संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा, जिसका ग्रामीणों ने गाजे-बाजे और पारम्परिक जौनसारी परिधानों के साथ स्वागत किया। इस कार्यक्रम में गन्ना, खद्या आपूति, बिजली, बाल विकास, स्वास्थ्य आदि विभाग उपस्थित रहे। इन विभागों द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जिससे लोग जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले कर लाभान्वित हो सकें। संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस दौरान मौजूद लोगों को मानीनय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत को लेकर संबोधन सुनाया गया।
ग्राम अटाल में विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों ने बताया कि कृषि, स्वास्थ और अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं से क्षेत्र का विकास हो रहा है। किसानों ने बताया कि ऐसे कई लोग हैं जो पहले कच्चे मकानों में रहते थे , लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना ने ऐसे लोगों को पक्के मकान दे दिए हैं। गांव कि महिलाओं ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत मिले मुफ्त गैस कनेक्शन से उनका जीवन बदल गया है। अटाल ग्राम पंचायत के अतंर्गत आने वाले ग्राम सैंज निवासी किसान श्री चंद सिंह राणा ने बताया कि कृषि क्षेत्र में चल रही सरकारी योजनाओं से क्षेत्र के किसान लाभांवित हो रहे हैं जिससे क्षेत्र का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से उन्हें मिलने वाले 6 हजार रूपए उन्हें किसानी में काफी मदद करते हैं, इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार और कृषि विभाग का धन्यवाद किया। कार्याक्रम में महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिए गए। कार्यक्रम में लगे जौनसारी लोक व्यंजनों के स्टॉल ने सभी को अपनी ओर किया आकर्षित।