Uttarakhand
विद्यार्थियों के लिए फ्री प्रिन्ट आउट
देहरादून। ऐेसे तो अपने प्रोफेशनल इस्टीटयूशन हो या स्कूल सभी बच्चों को अपने स्लेब्स या पढ़ाई से सम्बन्धित प्रिन्ट अउट निकालते हुए देखा होगा लेकिन इसके साथ ही जब बात हो बड़ी सख्यां की तो लगता है कि हमे एक अच्छे खासे पैसे खर्च करने होंगे साथ ही समय भी लेकिन दोनांे बात एक ही इंसान के लिए सम्भव हो ऐसा जरूरी नहीं लेकिन द प्रिेन्ट स्टेशन ने यह असम्भव चीज को सम्भव कर दी है।
गूगल प्ले स्टोर पर जाएं वहां ‘‘द प्रिेन्ट स्टेशन‘‘ ऐप डाउन लोड करें और अपने डोक्यूमेन्टस को अपलोड़ करे और बिना टाइम को बेकार किये आप अपने प्रिन्ट आउट्स को पा सकते हंै चाहे तो अपने मन चाहे पते पर या फिर खुद भी ऐप पर दिए पते से ले सकते हंै जिसके लिए आप को कोई कीमत भी नही देनी होती है। पूर्णतः निःशुल्क है, बच्चांे को इस ऐप के बारे में बताने और साथ ही इसका पूरा फाइदा लेने के लिए कम्पनी से कार्यकरता खुद यूनिवर्सिटी और स्कूल कालेजो में जाते है जहां वो ऐप को डाउन लोड करवाते है। सूत्रो की माने तो ‘‘द प्रिेन्ट स्टेशन‘‘ ऐप विद्यार्थियों के लिए जल्द ही एक अपडेट लेकर आएगा जिसमें वो शिक्षा सम्बन्धित और सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए निःशुल्क कोर्स शुरू होगे जो उनके भविष्य को बहतर बनाने में सहायक होगा।