विधानसभा चुनाव ने भाजपा के विश्व विजेता होने का भ्रम तोड़ दिया हैः-उद्धव ठाकरे
मुंबई। शोलापुर के पंढरपुर में आयोजित रैली में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राफेल पर तमाम आरोप लग रहे थे। हमें नहीं पता सर्वोच्च न्यायालय ने कैसे सरकार को क्लीन चिट दे दी। इस मामले में एक ऐसी कंपनी को कांट्रैक्ट दिया गया, जिसे कोई अनुभव नहीं था। हमारे देश के सैनिकों को वेतन वृद्धि की जरूरत है, जो नहीं की गई लेकिन आप हथियारों और गोला-बारूद की खरीद में घोटाले कर रहे हैं।
राम मंदिर मुद्दे पर संसद में चर्चा हो उन्होंने कहा कि राम मंदिर मामले में 30 साल बाद कहा जा रहा है कि मामला कोर्ट में है। हिंदू निर्दोष हैं, लेकिन मूर्ख नहीं हैं। सोहराबुद्दीन मामले में कोर्ट क्लीनचिट मिल गर्इ लेकिन राम मंदिर मामले में देरी क्यों हो रही है। राम मंदिर मुद्दे पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। इस मामले में एनडीए में इस मुद्दे पर आपके साथ कौन है, यह स्पष्ट होगा। इस मामले में नीतिश कुमार और राम विलास पासवान की भी राय पूछे।
विश्व विजेता बनने का ख्वाब टूट गया उद्धव के अनुसार पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव ने भाजपा के विश्व विजेता होने का भ्रम तोड़ दिया है। मिजोरम और तेलंगाना में भी जनता ने जता दिया है कि वह क्षेत्रीय दलों पर भरोसा करती है। बता दें कि शिवसेना का हमेशा से दर्द रहा है कि विधानसभा चुनाव में उसके जैसे क्षेत्रीय दल को महत्त्व दिया जाना चाहिए, जबकि भाजपा द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव में शिवसेना के बराबर सीटें मांगने पर ही दोनों दलों का 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया था। कुछ ही दिन पहले मुंबई में हुई एक बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने अपने विधायकों, मंत्रियों और पार्षदों से उन क्षेत्रों में कार्यक्रम करने कहा है, जिन इलाकों को शिवसेना रिप्रजेंट करती है। अगर अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंधन नहीं होता है, तो यह एक्सरसाइज खासतौर पर उपयोगी साबित हो सकती है। हालांकि भाजपा के प्रवक्ता माधव भंडारी ने पार्टी की रणनीति और तैयारियों पर किसी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया। भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप का कहना है कि अगर उनकी पार्टी उन्हें मवाल से टिकट देती है तो वे यह सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी को जीत मिले। उन्होंने कहा भाजपा यहां मजबूत है। जगताप ने कहा, अगर कोई गठबंधन होता है तो अच्छा है, मैं तैयार हूं। यहां की जनता भाजपा को चाहती है और यह सीट भाजपा के खाते में ही आनी चाहिए। बता दें कि लक्ष्मण जगताप के पोस्टर और बैनर इस पूरे क्षेत्र में आसानी से देखे जा सकते हैं।