विस अध्यक्ष ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना संक्रमित होने पर देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर आइसोलेट है। आज विधानसभा अध्यक्ष ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का सीधा प्रसारण सुना।
मन की बात का प्रसारण सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से राजमाता विजयराजे सिंधिया के संस्मरण को साझा किया।साथ ही शहीद सरदार भगत सिंह की कुर्बानी को अपने शब्दों में बयां किया उससे देश का प्रत्येक नागरिक आज प्रभावित हुआ होगा। मोदी जी ने मन की बात के 69 कड़ी के दौरान कहानियां सुनने का भी सभी से आग्रह किया है।श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्हें भी बचपन से कहानियां पढ़ने एवं सुनने का बड़ा शौक रहा है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रत्येक रविवार अपने मन की बात से समाज को एक ऐसा संदेश दे जाते है जिसे देश का प्रत्येक नागरिक अपने जीवन में ढालने की कोशिश करता है।