Uttarakhand

विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

देहरादून।  कोविड-19 संक्रमण के की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमान श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रसिंग के माध्यम से नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने चिकित्सालयों में आक्सीजन की मांग, आईसीयू बैड, आक्सीजन बैड, सामान्य बैड, रेमडेसिविर की स्थिति पर प्रतिदिन चिकित्सालयों से विवरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कुछ चिकित्सालयों द्वारा मरीजों के लिए बैड न होने की बात कहकर लौटाया जा रहा है, जबकि अन्य राज्यों के मरीजों को बैड उपलब्ध कराया जा रहा है, इसी प्रकार चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को रेमडेसिविर नही होने सम्बन्धी बात कही जा रही है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त चिकित्सालयों में नामित किए फेसिलेटटर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने से सम्बन्धित चिकित्सालयों को आक्सीजन की खपत/मांग  का डेटा एनडीएफए पोर्टल पर अद्यतन करने को निर्देशित करें। साथ ही समस्त फेसिलेटटर अधिकारियों को चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों का विवरण जांच करनें, कितने आईसीयू बैड, आक्सीजन बैड, सामान्य बैड है तथा उन पर सम्बन्धित चिकित्सालय में कितने मरीज भर्ती हैं तथा कितने खाली है, इसका सम्बन्धित चिकित्सालय से वीडियोकाॅल के माध्यम से भी चिकित्सालयों में बैड की स्थिति का भी जायजा लिया जाए। उन्होनंे निर्देश दिए कि चिकित्सालयों में रेमडेसिवर की स्थिति तथा जिन मरीजों को रेमडेसिविर दिए गए हैं उनका विवरण प्राप्त करें। उन्होनें कहा कि सभी मेडिकल स्टोर ड्रग इंस्पैक्टर को कोविड संक्रमण में इस्तेमाॅल हो रही दवाईयों की स्टाॅक एवं प्रतिदिन विक्रय की जानकारी प्राप्त करेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि लैब संचालकों को निर्देशित कर दिया जाए  कि गाईडलाईन के अनुसार सैम्पल प्राप्त करने के दिवस/48 घण्टे के भीतर आॅनलाईन पोर्टल पर एन्ट्री कर लिया जाए। उन्होंने बताया  कि जो आम नागरिक घर पर आक्सीजन सिलेण्डर ले जा रहे हैं वे हरहाॅल में 48 घण्टे के भीतर सम्बन्धित डीलर्स को खाली आक्सीजन सिलेण्डर वापस करना सुनिश्चित करें ताकि अन्य संक्रमित व्यक्ति को भी आक्सीजन सिलेण्डर की आपूर्ति की जा सके।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के  दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 2789 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 71717 हो गयी है, जिनमें कुल 49630 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 19925 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 11674 सैम्पल भेजे गए। जनपद में आज 49473 व्यक्तियों का कम्यूनिटी सर्विलांस किया गया जिसमें 181 व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमण सम्बन्धी लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग को सैम्पलिंग लेने के निर्देश दिए गए। जनपद में अस्पतालों को 1672 एवं  आम नागरिकों 222 सिलेण्डर वितरित किए।  जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 628 एवं एसडीआरएफ द्वारा 217 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे 41 व्यक्तियों की हेल्पलाईन पर काॅल प्राप्त हुई जिनमें वृद्धजनों की 20, अन्य की 21 काॅल तथा आपदा कन्ट्रोलरूम में 16 काॅल प्राप्त हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 556 व्यक्तियों को सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button