वेतन न देने पर पुलिस में शिकायत की बात कहने पर किशोरी की हत्या
गुमला/नई दिल्ली । बाहरी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने हत्या के बाद नाले में टुकड़े कर फेंके गए शव से जुड़े मामले को सुलझाते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। शव एक किशोरी का था। आरोपित ने उसे अपने घर पर बुलाया था और साथियों के साथ मिलकर उसके सिर पर तवे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और फिर शव के टुकड़े कर दिए थे। पुलिस आरोपित के दोनों साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। आरोपित की पहचान झारखंड के गुमला निवासी मंजीत करकेटा (30) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि हत्या का कारण किशोरी द्वारा वेतन की मांग करना था। इस मामले में अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। नाले में जिस किशोरी का शव बरामद हुआ था, वह झारखंड के ही रांची की रहने वाली थी। मृतक की पहचान सोनी (16) के रूप में हुई।अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेंद्र सिंह सागर ने बताया कि चार मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि मियांवाली इलाके में एक नाले में मानव अंग बिखरे पड़े हैं। इसके बाद पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, आरोपित की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सुखबीर मलिक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। छानबीन में पुलिस को पता चला कि लाश किसी किशोरी की है। हत्या के आरोपित को दबोचने के लिए पुलिस ने सूत्रों को जगह-जगह तैनात किया और सर्विलांस की मदद ली। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और आसपास रहने वाले 200 घरों में किराएदारों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि हत्या से कुछ दिन पहले से एक किराएदार लापता है। पुलिस ने उस गायब शख्स के बारे में पता चला कि वह गुमला जिले का निवासी है। मामले की छानबीन के लिए पुलिस झारखंड पहुंची और वहां आरोपित को दबोचने के लिए जगह-जगह छापेमारी की, लेकिन पुलिस को खाली हाथ दिल्ली लौटना पड़ा। लेकिन, काफी कोशिश के बाद पुलिस ने आरोपित की पहचान कर उसे दबोच लिया।
नौकरी का झांसा देकर लाता था लड़कियों को पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह अपने दो साथी साहू व गौरी के साथ मासूम लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर झारखंड से दिल्ली लाते हैं। दिल्ली में वे उन्हें घरेलू सहायिका के काम पर लगा देते थे और उनके द्वारा कमाए तनख्वाह से गुजर-बसर करते थे। इस मामले में भी उन्होंने किशोरी को नौकरी पर लगा दिया। सालभर बाद किशोरी ने अपनी तनख्वाह की मांग की, ताकि वह वापस घर लौट सके। लेकिन, आरोपित उसे वेतन देने से आनाकानी करते रहे।अंत में उसने कहा कि वह इस मामले में पुलिस से शिकायत करेगी। तब आरोपित ने उसे अपने घर पर बुलाया और साथियों के साथ मिलकर किशोरी के सिर पर तवे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद शव के टुकड़े कर दिए थे। पुलिस आरोपित के दोनों साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।