Uttarakhand

वर्चुअल एरा द्वारा निशुल्क इंटरनेशनल क्विज़ प्रतियोगिता होगी आयोजित

देहरादून:  वर्चुअल एरा ‘डेली वर्ल्ड इंटरनेशनल क्विज़ प्रतियोगिता 2020’ का आयोजन 5 सितंबर को शाम 4 बजे करेगा। शिक्षक दिवस के अवसर पर यह ऑनलाइन प्रतियोगिता देशव्यापी होगी। यह क्विज़ थ्रिल ज़ोन द्वारा समर्थित होगा। छात्रों के लिए आयोजित निःशुल्क अंतर्राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगित आधे घंटे तक चलेगी, जिसमें कुल 60 प्रश्न होंगे।प्रतियोगिता में छात्र अपनी इच्छित भाषा (अंग्रेजी / हिंदी) का चयन करने के लिए विमुक्त होंगे। प्रश्न चयनित विषयों से होंगे जिसमें अंकगणित, सामान्य विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी व्याकरण, करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान और सैद्धांतिक रूप से शिक्षक दिवस प्रश्न शामिल रहेंगे।
प्रतियोगिता को 4 आयु समूहों में विभाजित किया जाएगा जिसमें 6-10 वर्ष, 10-15 वर्ष, 15-18 वर्ष और 18+ वर्ष शामिल रहेंग प्रतियोगिता के परिणाम 10 सितंबर को दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को एक डिजिटल प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाएगा।
       प्रतियोगिता के पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए, आयोजक पीसी कुशवाहा ने कहा, “उल्लेखित आयु वर्ग के छात्र हमारी प्रतियोगिता की वेबसाइट पर जाकर मुफ्त में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अब तक हमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, जसवंत मॉडर्न स्कूल, सीजेएम, कैम्ब्रिज स्कूल, समर वैली स्कूल, एमकेपी पीजी कॉलेज और दून विश्वविद्यालय सहित कई देहरादून के स्कूलों के छात्रों से पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। वर्चुअल एरा एक डिजिटल क्विज़ आयोजन मंच है जिसका उद्देश्य छात्रों को क्विज़, आभासी कार्यशालाओं और लाइव सत्रों के माध्यम से सीखने की नई दिशा प्रदान करना है। इस मंच का मुख्य फोकस नवोदित छात्रों के लिए एक मजबूत नींव बनाने के साथ-साथ उन्हें कौशल विकसित करने में मदद करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button