Uttarakhand

वेलमेड हाॅस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से वेलमेड टाइम्स का किया गया विमोचन

देहरादून। वेलमेड हाॅस्पिटल (भारत हार्ट सुपर स्पेशलिटी) की इकाई द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से वेलमेड टाइम्स का विमोचन किया गया। यह विमोचन धर्मपुर क्षेत्र के विधायक विनोद चमोली द्वारा हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इस मौके पर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि मजबूत राष्ट्र के लिए देश के हर नागरिक का स्वस्थ होना जरूरी है।
      वेलमेड हाॅस्पिटल के चेयरमैन डा. चेतन शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ सालों से हमारी लाइफ इस्टाइल में बहुत बड़ा बदलाव आया है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत के प्रति लापरवाह हो रहे हैं। जिसके कारण कम उग्र में ही लोग हार्ट अटैक, डायबिटीज, मोटापा जैसी बीमारियांे के शिकार हो रहे हैं। इन बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी है कि हम अपनी सेहत के प्रति जागरूक हों। उन्होंने कहा कि हम वेलमेड टाइम्स के माध्यम से लोगों को अलग-अलग बीमारियों के बारे में जानकारी देंगे, साथ ही बीमारियों से बचाव के बारे में भी बताएंगे। इस पत्रिका के माध्यम से कुछ ऐसे टिप्स दिए जाएंगे जिससे कि लोग फिट रह सकें। जैसे कि हार्ट को सेहतमंद बनाए रखने के लिए रोजाना पैदल चलना चाहिए। अब इसके लिए अलग से वाॅक करने की जरूरत नहीं है। आप आॅफिस या मार्केट जाते समय गाड़ी को थोड़ा दूर पार्क करें और पैदल चलें। लिफ्ट की जगह सीढ़ियो का इस्तेमाल करें। खाने में तेल, नमक का प्रयोग कम करें। ऐसे ही कई सारे सेहत के राज आपको वेलमेड टाइम्स में पढ़ने को मिलेंगे। डा. चेतन शर्मा ने कहा इलाज से बेहतर होता है रोकथाम, हम बीमार लोगों का इलाज करते ही हैं लेकिन हमारा मकसद है कि लोग बीमार होने से बचें। इस मौके पर वेलमेड हाॅस्पिटल के डीजीएम अजय सिंह नेगी ने कहा कि वेलमेड हाॅस्पिटल का उददेश्य बेहतर इलाज के साथ सेहतमंद जिंदगी देना भी है। हम शारीरिक बीमारी को दूर करने के साथ ही मरीजों को उनके परिवार की काउंसलिंग कर उन्हें मानसिक रूप से परिपक्व बनाते हैं। देश तभी तरक्की कर सकता है जब वहां के नागरिक शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ हों। और देश को स्वस्थ्य बनाने के लिए हमें अपने आप और अपने परिवार की सेहत के प्रति जागरूक व जिम्मेदार बनना होगा। इस मौके पर डा. ईशान शर्मा, डा. अजहर जावेद, अजय सिंह नेगी, सुनील कुकरेती, सचिन पांडे, अरूण पंवार, संस्थान की जनसंपर्क अधिकारी साक्षी कोठियाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button