News UpdateUttarakhand

सब्जी विक्रेताओं को नहीं मिल रहा स्थान, विरोध जताया

ऋषिकेश। कोरोना काल के समय सुरक्षा के मद्देनजर ऋषिकेश की जीवनी माई रोड स्थित फुटकर सब्जी मंडी को अलग-अलग स्थानों पर शिफ्ट किया गया था। लेकिन अब छूट मिलने के बावजूद सब्जी विक्रेताओं को उनके स्थान पर शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से सब्जी विक्रेता नगर निगम का विरोध कर रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर विवादित भूमि पर सब्जी मंडी लगाए जाने पर हंगामा हो गया। संबंधित भूमि से अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए व्यापारियों ने जमीन को समतल करने पहुंची जेसीबी को रोकते हुए नगर निगम की टीम को विरोध कर बैरंग लौटा दिया। मौके पर नगर निगम के कर्मचारियों की व्यापारियों के साथ जमकर तीखी नोकझोंक भी हुई। खबर जंगल में लगी आग की तरह शहर में फैली, तो कई व्यापारिक संगठन के नेता भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने नगर निगम की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए कहा कि एक ओर नेशनल हाईवे जमीन को अपनी बताकर खाली करवाता है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम किस आधार पर जमीन पर सब्जी विक्रेताओं को बसा रहा है। मामले में जहां व्यापारी नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए हैं, वहीं सब्जी विक्रेताओं ने नगर निगम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button