वीरभद्र आश्रम में मूर्ति स्थापना के बाद किया गया भण्डारे का आयोजन
हरिद्वार/देहरादून। आज एस0डी0 न्यूज के संवाददाता हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी स्थित बाबा वीरभद्र आश्रम पहुंचे जहां आज शिव परिवार के साथ साथ दत्तात्रेय, वीरभद्र और मां काली की मूर्ति स्थापना की गयी। आश्रम में मूर्ति स्थापना के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया व रात को जागरण होना भी निश्चित किया गया। हमारे संवाददाता ने यहां के पुजारी बालकृष्ण बहुगुना ने बताया कि मूर्ति स्थापना के लिये पूजा इत्यादि का कार्यक्रम पिछले तीन दिनों से चल रहा है और आज शरदपूर्णिमा के शुभ अवसर पर इन मूर्तियोें की स्थापना बाबा फरसे वाले के सानिध्य में किया गया है। इस विषय में आश्रम के मुखिया फरसे वाले बाबा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मां भगवती की कृपा से मूर्ति स्थापना की प्रेरणा मुझको प्राप्त हुई थी और सभी भक्तों के सहयोग से आज यह कार्य भी सम्पन्न हो गया। गौर करने वाली बात यह कि आज इस कार्यक्रम में न केवल हरिद्वार बल्कि हरियाणा, दिल्ली, लखनउ, राजस्थान आदि क्षेत्रों से भी लोग पधारे हुए हैं। यहां पर पहुंचे लोगों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वें लोग काफी समय से आश्रम से जुड़े हैं और उनकी बाबा में अटूट आस्था है जिसके चलते आज वह लोग यहां पर इकट्ठे हुए हैं।