बीच मे शिक्षा छोड़ चुके युवाओं को शिक्षा से जोड़ेगा वाल्मीकि समाज
-संगठन का किया गया विस्तार
देहरादून। उत्तराखंड बाल्मीकि कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बाल्मीकि बस्ती पटेल नगर में संपन्न बैठक में बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी की। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नितिन गोदियाल ने की इस अवसर पर समिति के संगठन मंत्री के पद पर विजय कुमार को व जिला कार्यकारिणी सदस्य रितेश शुभम धीरज को मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर बबीता सहोत्रा ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि विजय कुमार संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि आप अपने क्षेत्र में जो ऐसे बच्चे हैं स्कूल छोड़ चुके हैं पांचवी आठवीं से उनको घर घर जाकर शिक्षा के लिए प्रेरित करें उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों में आठवीं कक्षा तक कोई फीस नहीं ली जाती परंतु बड़े दुर्भाग्य की बात है हमारे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे अधिकतर पांचवी आठवीं के बाद विद्यालय नहीं जाते। हमारे संगठन का मुख्य कार्य आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करना और उसे नशे से बचाना है हमारे समाज में कुछ बुरा है। अपने बच्चे को 10,000 का मोबाइल लेकर दे सकते हैं परंतु उसे शिक्षा के प्रेरित नहीं करते। उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास ऐसा बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना है इस अवसर पर बोलते हुए पार्षद योगेश ने कहा कि कोई भी बच्चा अगर इष्र्या कॉपी किताब लेने में असमर्थ है तो हमारी समिति उसकी सहायता करेगी इस अवसर पर मुख्य रूप से महामंत्री राजीव गोदियाल नितिन गोदियाल जिला मंत्री राजा महामंत्री राजीव फिरोदिया अजय सतपाल धीरज आदि बड़ी संख्या में युवा मजबूत मौजूद थे।