Uttarakhand

उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी की ऑनलाइन बैठक हुई संपन्न

देहरादून । उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी की ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों से किसान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस को राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हरीश रावत जी एवं किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी माननीय सुरेंद्र सोलंकी जी वह किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखंड प्रभारी माननीय अजय चौधरी जी ने चर्चा कर बैठक की जिसमें बैठक संयोजक प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी के नेतृत्व में अपने-अपने जिलों व क्षेत्रों की  किसानों से संबंधित समस्याओं को रखा। जिसको सुनकर माननीय हरीश रावत जी ने अपनी ओर से दिशा निर्देश दिए और कहा कि राज्य के किसानों की समस्याओं को राज्य के शासन-प्रशासन के समक्ष उठाने को कहा। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी जी सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड में किसान न्याय योजना मुहिम चलाएं एवं सभी फसलों की जो मूल्य है वह पहले तय किए जाएं जिससे राज्य का किसान अपनी फसलों को मरे हुए दामों पर मंडी पर छोड़ने पर मजबूर ना हो तथा राज्य के किसानों की फसलें मौसमी वर्षा व ओलावृष्टि से जो नुकसान हुआ है उसमें 100% मुआवजा देने को एकजुटता से प्रदेश सरकार से मांग की जाए और किसान कांग्रेस के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों की समस्याओं को लेकर अपने घरों पर धरना देकर राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करें इसी क्रम में शान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी  सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि किसानों पर वर्तमान में दोहरी मार हुई है इसलिए किसानों का अब तक का सभी कर्ज माफ किया जाए एवं किसानों का स्वास्थ्य बीमा कराया जाए तथा किसानों को ₹10000 प्रतिमा नगद सहायता दी जाए ₹26 डीजल में सब्सिडी दी जाए इन मांगों को लेकर सभी राज्यों के पदाधिकारी राज्य के मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के समक्ष ज्ञापन देकर आवाज उठाते रहे इसी क्रम में किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखंड राज्य प्रभारी अजय चौधरी जी ने कहा की केंद्र सरकार राज्य सरकार किसानों को कोरोना योद्धा घोषित करें वर्तमान में किसानों पर सामान लेकर मंडियों पर लाठी चार्ज हो रहा है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं इसी क्रम में उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील राठी जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में राज्य सरकार किसान न्याय योजना आविलवभ लागू करें तथा राज्य के किसानों को अब तक सभी ऋण बिजली के बिल पानी के बिल डीजल में सब्सिडी वह कर्ज माफ करें राज्य सरकार एवं किसानों की राज्य में दिन प्रतिदिन बढ़ती समस्याओं को लेकर *उत्तराखंड किसान कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि आगामी बुधवार 27 मई 2020 को सभी पदाधिकारी सांकेतिक उपवास एवं धरना देकर राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में प्रदेश महासचिव सोशल मीडिया प्रभारी इंजीनियर रंजीत कुमार जी प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक भंडारी जी प्रदेश महासचिव रूपेंद्र तोमर प्रदेश प्रवक्ता सोशल मीडिया मो0 गुलफाम प्रदेश उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी विकास चौहान जी रहे  ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button