PoliticsUttarakhand

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्रीमती गोदावरी थापली नें ग्रामसभा बौंठा के झोल में आई आपदा का स्थलीय निरिक्षण किया

मसूरी/देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्रीमती गोदावरी थापली जी नें विधानसभा मसूरी क्षेत्रान्तर्गत ग्रामसभा बौंठा के झोल में आई आपदा का स्थलीय निरिक्षण कर सरकार को घेरते हुए कहा की ग्रामसभा बौंठा के झोल में सड़क निर्माण सरकार की लापरवाही के चलते आज एक भीषण हादसा होते होते टल गया।
      उन्होनें कहा की जनता के प्रति सरकार का रवैया उचित नहीं है की रात की घटना के बाद सुबह 11 बजे पहुंचे जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी एवं विधायक उमेश शर्मा काऊ एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं, लेकिन जनता की सुध लेनें वाला कोई नहीं है।
उन्होनें कहा की मनमानें ढंग से अवैध कटान के चलते मलबे को अपनी सुविधा अनुसार डंपीग जोन में ना डालकर लापरवाही बरतते हुए पहाड़ी के उपर ही डाला गया जिससे की भारी बारिश के कारण सड़क के किनारे डाला हुआ मलवा सड़क पर आ गया तथा एक भीषण दुर्घटना होनें से बच गया, सड़क पर मलवा आानें के कारण आस पास के गांव से संपर्क टूट गया, अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानी अथवा पशु हानि की सूचना प्राप्त नहीं हुयी है पंरतु इस प्रकार के अप्रिय घटना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता।
गोदावरी थापली नें यह भी कहा कि यह आपदा सरकार की लापरवाही व उदासीनता को दर्शाती है कि सरकार अपनें काम को लेकर कीतनी लापरवाह है।
      उन्होनें कहा की अगर सरकार इसी प्रकार उदासीनता दिखाती रही और अपनें चहितों के फायदे के लिए इस प्रकार के कृत्य करती रही तो किसी बड़ी अप्रिय घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता विकास का दंभ भरनें वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार में किस प्रकार से संलिप्त है यह इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button