उत्तराखण्ड जल संस्थान के गेट के बाहर ही रोज लगातार बह रहा हजारों लीटर पानी
देहरादून। हमारी एस0डी0 न्यूज की टीम को वार्ड 56 में घूमते वक्त एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर हमारे भी होश उड़ गये। जी हां नेहरू कालोनी के बी ब्लाॅक में स्थित उत्तराखण्ड जल संस्थान का मुख्यालय है जहां अक्सर अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन आश्यचर्य की बात यह है कि इस मुख्यालय के गेट के बाहर ही बिजली विभाग के दो ट्रांस्फाॅर्मर रखे हैं और उसके बगल में शौचालय व उसके बगल में काफी सारी दुकानें हैं। सबसे बड़ी आश्चर्य कर देने वाली बात यह है कि मुख्यालय के गेट के बाहर ही लगातार कई दिनों से जमीन के अंदर कोई पाईप इत्यादि फटने के कारण पानी लगातार बह रहा है जो कि सीधे जहां ट्रांस्फाॅर्मर रखा है उसी की जड़ में जा रहा है जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि लगातार कई दिनों से बहते पानी पर जल संस्थान के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की नजर नहीं पड़ी। जब मुख्यालय के यह हाल हैं तो शहर के हालात क्या होंगे इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-