PoliticsUttarakhand

उतरी हरिद्वार में दूषित पानी की वजह से फैल रही संक्रामक बीमारियां, जल संस्थान बना बैठा है मूकदर्शक- सुनील सेठी

  • हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में नागरिकों ने जल संस्थान के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ  खड़खड़ी में प्रदर्शन कर विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में एक तरफ कई इलाकों में पानी की किल्लत जिससे यात्री हो या नगरवासी दोनों परेशान रहते है पानी की सुबह और शाम सिर्फ 6 घण्टे की सप्लाई रहती है क्योंकि जब तक पुरानी लाइनों को बंद करके अमृत योजना से बनी लाइनें नही खोली जाएगी कम सप्लाई की समस्या दूर नही होगी दूसरी तरफ अब दूषित पानी की सप्लाई ने नगर वासियों को भारी बीमारिया झेलने को मजबूर कर दिया है। गंदे पानी को पीने को मजबूर हो रहे है पिछले कुछ दिनों से डायरिया जैसी बीमारियां फैल रही है पानी की टँकीया पिछले कई सालों से साफ नही हुई न ही दवाई डाली गई जिससे पानी में होने वाले कीटाणु मारे जाए।ओर बार बार जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है । एक तरफ पानी की सप्लाई न के बराबर हो रही है। बिना प्रेशर हल्का पानी जो ऊपरी इलाको में ऊपरी मंजिलों पर नही चढ़ पाता है । दूषित पानी की शिकायते लगातार  शहर के कई इलाकों जैसे कोरा देवी, खड़खड़ी, मायापुर, रामगढ़, नई बस्ती, भीमगोडा, हरकी पौड़ी , भूपतवाला से आ रही है जहां सप्लाई कम के साथ साथ गन्दा पानी पीने को भी मजबूर हो रहे है नगरवासी। कोरा देवी कालोनी रामगढ़ खड़खड़ी के कई लोग दूषित पानी पीने से बीमार पड़े है जिन्होंने बताया कि पिछले 10 दिन से कम सप्लाई के साथ साथ दूषित पानी आ रहा है जिसकी शिकायतो के बावजूद अधिकारी न तो समस्या दूर कर रहे है न ही जनता के फोन उठाते है । रोजाना गन्दा पानी पीने को कालोनीवासी मजबूर है जल संस्थान की लापरवाही के कारण संक्रामक बीमारियां फैल रही है । सेठी ने आज पुनः मुख्यमंत्री को जल संस्थान की लापरवाही के कारण हो रही समस्या के निदान की मांग की एवं जल संस्थान को चेतावनी देते हुए समस्या जल्द से जल्द दूर करने की मांग की ।विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से जितेंद्र चौरसिया,नाथीराम सैनी,विनोद गिरी, राजेश सुखीजा,अनिल कुमार,मयंक सैनी,एस एन तिवारी, गणेश शर्मा,सोनू सुखीजा,शिवोम शर्मा, भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, राजेश शर्मा, रोहित भसीन, मोहित कुमार,आशीष अग्रवाल, अनिल कुमार,अमित कमती, सचिन अग्रवाल, रवि कुमार, मोहित कुमार, दीपक मेहता, बंटी कुमार,मनीष धीमान, सुभाष ठक्कर, राजू कुमार ,पीयूष कुमार, बंटी प्रकाश,उपस्तिथ रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button