AdministrationEducationNews UpdateUttarakhand
उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की सामान्य बैठक की गयी आयोजित
देहरादून। दिनांक 29 10 23 को उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की सामान्य बैठक डॉक्टर ए के श्रीवास्तव जनपद अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम जनपदीय समस्याओं के अंतर्गत विभिन्न प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अभाव में एवं शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति न होने से शिक्षक एवं विद्यालय कार्य बाधित हो रहे हैं।
परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि नियुक्ति संबंधित वार्ता के लिए एक प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय नेतृत्व में माननीय शिक्षा मंत्री से वार्ता करेगा । इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न विद्यालयों में वेतन आहरण संबंधी समस्या पर जिला कार्यकारिणी मुख्य शिक्षा अधिकारी से भेंट कर वार्ता करेंगे।
जनपद के सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य के पूर्व निर्धारित विदाई समारोह पर चर्चा में निर्णय लिया गया कि आगामी नवंबर माह की बैठक में विदाई समारोह से संबंधित कार्यक्रम पर निर्णय लिया जाएगा । बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष प्रकाश चंद्र सुयाल, प्रांतीय महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश भट्ट, जिला मंत्री अवतार सिंह चावला, श्रीमती धर्मी मिश्रा , श्रीमती उर्वशी सिंह , ललित किशोर शर्मा , श्रवण कुमार शर्मा, श्रीमती प्रतिभा पाठक, श्रीमती दमयंती परांडियाल एवं अन्य प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे । ऋषिकेश एवं मसूरी के प्रधानाचार्य द्वारा ऑनलाइन बैठक में प्रतिभा किया गया।