क्लैट के परिणाम में छा गए उत्तराखंड के होनहार
देहरादून । क्लैट के परिणाम में उत्तराखंड के होनहार छा गए। दून के हर्षित गुप्ता को ऑल इंडिया स्तर पर 4वीं रैंक मिली और वे उत्तराखंड के टॉपर रहे। हरिद्वार के आयुष गैरोला को ऑल इंडिया स्तर पर 74वीं रैंक मिली और वे हरिद्वार के टॉपर रहे। क्लैट के जरिए 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलता है। कई निजी संस्थान भी क्लैट के रैंक पर देते हैं दाखिला।
ऑल इंडिया 4वीं रैंक हासिल करने वाले जाखन निवासी हर्षित गुप्ता ने इसी साल बारहवीं की परीक्षा दी है। वह दून इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं। जिसका परिणाम अभी नहीं आया है। उनके पिता सतपाल गुप्ता ऑर्डनेंस इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग में फैकल्टी हैं। मां ऋतु गुप्ता गृहिणी हैं।कॉमर्स के छात्र हर्षित बताते हैं कि उन्हें वाद विवाद, समसामयिक विषयों के अध्ययन में रुचि है। वह परंपरागत करियर नहीं चुनना चाहते थे। विधि क्षेत्र में उनकी रुचि 11वीं में हुई। जिस पर उन्होंने क्लैट की तैयारी की। वह पहले ही प्रयास में सफल हुए और रैंक भी अच्छी मिली। इस रैंक में उन्हें शीर्ष के विधि विश्वविद्यालय एनएलएस बेंगलुरु में दाखिला मिल जाएगा। हर्षित की बड़ी बहन ईशा एमबीबीएस कर रही हैं।वह आईजीएमसी (इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल) शिमला में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। वहीं 74वीं रैंक हासिल करने वाले रोशनाबाद हरिद्वार निवासी आयुष गैरोला ने भी इसी साल बारहवीं की परीक्षा दी है। वह डीपीएस रानीपुर में कला वर्ग के छात्र हैं। उनके पिता राकेश चंद्र गैरोला चीफ फार्मासिस्ट हैं और वर्तमान में जिला कारागार हरिद्वार में तैनात हैं। आयुष की मां संगीता गृहणी हैं। आयुष के अनुसार उनका शुरू से ही विधि क्षेत्र में रुझान था। उनके दादा (पिता के चाचा) डीपी गैरोला जिला जज रहे हैं। उनसे काफी प्रेरणा मिली और समय समय पर मार्गदर्शन भी। आयुष का बड़ा भाई प्रत्युष आईआईटी मद्रास से इंजीनियरिंग कर रहा है। बड़े भाई ने भी हमेशा उन्हें प्रेरित किया। हर्षित और आयुष ने क्लैट की तैयारी लॉ प्रेप टयूटोरियल देहरादून से की है। संस्थान के निदेशक एसएन उपाध्याय ने दोनों छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।