उत्तराखंड राज्य में वर्तमान में कमीशन खोरी का बोलबाला है:-लालचंद शर्मा
देहरादून। देहरादून के कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा जी ने यूपी और उत्तराखंड सरकार को लेकर सोशल मीडिया में चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ब्यान पर सरकार को आड़े हाथ लिया है। लालचंद शर्मा ने कहा कि जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सोशल मीडिया में कह रहे हैं कि उत्तरप्रदेश से अलग होने के बाद उत्तराखंड में कमीशनखोरी जीरो पर होनी चाहिए थी, लेकिन यह और ज्यादा हो गई है। लालचंद शर्मा ने कहा कि पहले से ही कांग्रेस राज्य में कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ है। लगातार कांग्रेस इस मामले में पहले से ही आंदोलन करती रही है। ऐसे में लालचंद शर्मा जी का कहना है कि उत्तराखंड राज्य में वर्तमान में कमीशन खोरी का बोलबाला है। कांग्रेस चाहती है कि प्रदेश में कमीशन खोरी का खात्मा हो।कांग्रेस मांग करती है कि राज्य में कमीशन खोरी के बजाय बेरोजगारों को नौकरी दी जाए। लालचंद शर्मा का साफ कहना है कि भाजपा की अंदरूनी लड़ाई सामने आ गयी है। कांग्रेस साफ कहती है कि भाजपा की कथनी और कहने में अंतर है। लेकिन कांग्रेस जो बोलती है वो करती है। कांग्रेस हमेशा आम जनता के साथ है।