PoliticsUttarakhand

उत्तराखण्ड प्रदेश को हाकमों नहीं हकीमों की जरूरत हैः- नवीन जोशी

देहरादूनः उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने राज्य की भाजपा सरकार में रोज खुल रहे भ्रष्टाचार के मामलों पर बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य नेे 22 वर्ष का सफर तो तय कर दिया है परन्तु जिस प्रकार भाजपा की पिछली व वर्तमान सरकार में राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अनियमितता व सरकारी लूट का नंगा नाच हुआ है उसे देखकर कहा जा सकता है कि उत्तराखण्ड राज्य को हाकमों की नहीं हकीमों की जरूरत है जो भ्रष्टाचारी, जन विरोधी भाजपा सरकार का उपचार कर सकें।
कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का पिटारा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से खुलता हुआ सहकारिता विभाग, पुलिस विभाग, न्याय विभाग, शिक्षा विभाग तथा अन्य कई विभागों तक पहुंच रहा है तथा कई विभागों की भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार की परतें खुलनी बाकी हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तराखण्ड राज्य में घोटालों की बाढ सी आ गई है। भय, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का जुमला देने वाली भाजपा के राज में आज भय और भ्रष्टाचार ही सर्वोपरि हैं। जहां प्रदेश का बेरोजगार नौजवान सरकारी भर्तियों में हो रहे भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार से भयभीत है वहीं प्रदेश का ग्रामीण किसान सरकार के भू-कानून से भयभीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्रियों तथा नेताओं ने अपनी भाई-भतीजावाद की करतूतों से देवभूमि उत्तराखण्ड को कलंकित करने का काम किया है। विपक्षी दलों के नेताओं के घरों, दफ्तरों में बात-बात पर सीबीआई, ईडी का छापा डलवाने वाला भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उत्तराखण्ड प्रदेश में रोज खुल रहे घोटालों के मामलों में आंख मूदें कुम्भकर्णी नींद सो रहा है।
नवीन जोशी ने कहा कि जहां एक ओर राज्य का बेरोजगार नौजवान अपने हक-हकूक की लडाई के लिए सडकों पर आन्दोलनरत है वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार के मंत्री तथा नेता अपनों को सरकारी नौकरियों की रेवडी बांटने में मस्त हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तथा विधानसभा जैसी संवैधानिक संस्थाओं में सत्ता का नंगा नाच देखने को मिला है वहीं पुलिस विभाग, न्याय विभाग तथा जनता के विश्वास की नींव पर टिके सहकारिता जैसे विभागों में भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है वह देश और प्रदेश के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में अंकित हो गया है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड प्रदेश को भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार, बेरोजगार विरोधी, गरीब विरोधी, भाई-भतीजावादी नीतियों की बीमारी से उबारने के लिए हाकमों की नहीं हकीमों (चिकित्सकों) की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button