PoliticsUttarakhand

उत्तराखंड की महिलाओं का अपमान करना बंद करें केजरीवाल- गरिमा मेहरा दसौनी

देहरादून। आज काशीपुर में हुए अरविंद केजरीवाल के दौरे के दौरान महिलाओं के लिए आम आदमी पार्टी की घोषणा पर उत्तराखंड कांग्रेस गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है ।गरिमा ने कहा कि आखिर अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के लोगों का अपमान करना कब बंद करेंगे?गरिमा
     दसोनी ने कहा कि केजरीवाल उत्तराखंड की महिलाओं को ₹1000 का लॉलीपॉप दिखा रहे हैं और मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रहे है। दसोनी ने केजरीवाल की घोषणा पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा की उत्तराखंड की मातृशक्ति बहुत ही स्वाभिमानी और कर्मशील होती हैं ।उत्तराखंड राज्य ही मातृशक्ति के संघर्षों की बदौलत मिला है ऐसे में हर महिला के खाते में हजार रुपए डालने से केजरीवाल का क्या अभिप्राय है? क्या केजरीवाल उत्तराखंड के लोगों को निकम्मा और निठल्ला साबित करना चाहते हैं ।।दसोनी ने कहा कि दिल्ली में बैठकर आखिर केजरीवाल उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति के बारे में जानते ही कितना है? दसोनी के अनुसार उत्तराखंड का बाल बाल कर्ज में डूबा हुआ है ।ऐसे में जब उत्तराखंड के ऊपर 78000 करोड का कर्ज़ है और आमदनी के स्रोत सीमित है तो केजरीवाल कौन सी जादुई छड़ी की बात कर रहे हैं जिससे वह यहां उत्तराखंड के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री भी दे देंगे यहां के बेरोजगारों के खातों में ₹5000 भी डालेंगे और महिलाओं के खाते में ₹1000 रुपए भी डालेंगे?
      दसौनी ने कहा के उत्तराखंड 70% वनाच्छादित प्रदेश है उत्तराखंड के पास आमदनी के संसाधन सीमित हैं ,कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए तक बाजार से उधार उठाना पड़ता है ऐसे में जब राज्य के पास विकास के लिए पैसा ना हो स्वास्थ्य शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए पैसा ना हो तो केजरीवाल किस आधार पर और किस खजाने से पैसे की ऐसी बंदरबांट करने की बात कर रहे हैं? दसौनी ने कहा की आज प्रदेश को ऐसी सरकार की जरूरत है जो राज्य को दिशा दे सके। जिससे राज्य विकास के पथ पर अग्रसर हो जिससे हमारे दिशा विहीन होते जा रहे युवा को उनकी योग्यता अनुसार सही काम मिल सके ।दसोनी ने केजरीवाल की सोच को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि क्या केजरीवाल जी को लगता है ₹1000 में किसी भी महिला का 1 महीने तक के लिए गुजर बसर हो सकता है?? इसलिए दसोनी ने आम आदमी पार्टी को नसीहत देते हुए कहा की बात उतनी ही करनी चाहिए जितनी बूते में हो वरना उसे जुमलेबाजी कहा जाता है और वही आज केजरीवाल ने काशीपुर में किया। दसोनी ने कहा कि इस तरह की मुफ्त की घोषणाओं से आम आदमी पार्टी लगातार उत्तराखंड के लोगों का अपमान कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button