News UpdatePoliticsUttarakhand

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री, चंदन रामदास ने देहरादून-दिल्ली मार्ग पर पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस को किया लॉन्च

देहरादून।  आज उत्तराखण्ड के परिवहन मंत्री चंदनरामदास जी ने देहरादून से दिल्ली मार्ग पर पहली इलैक्ट्रिक बस सेवा का देहरादून आई0एस0बी0टी में फ्लेग आॅफ किया, वैसे तो अभी प्रयोग के तौर पर पांच इ इलैक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा और यदि इसका रिस्पोंस अच्छा रहा तो जल्द ही उत्तराखण्ड परिवहन निगम के बाड़े में और भी इलैक्ट्रिक बसों को शामिल किया जा सकता है।
      देहरादून-दिल्ली मार्ग पर नई बस सेवा की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड को अपनी पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा की सौगात मिली है। भारत में अलग-अलग शहरों के बीच प्रीमियम इलेक्ट्रिक कोच सेवा उपलब्ध कराने वाले पहले ब्रांड, NueGo ने आज के जमाने के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम (यूटीसी) के सहयोग से इस इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा का संचालन शुरू किया है। खास सेवाओं में लाइव कोच ट्रैकिंग, ड्रॉप पॉइंट जियो-लोकेशन तथा कोच के भीतर सीसीटीवी सर्विलांस के जरिए निगरानी की सुविधा शामिल हैं। ये इलेक्ट्रिक कोच एक बार चार्ज होने के बाद सामान्य ट्रैफिक की स्थिति में और एयर कंडीशनर के साथ 250 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। NueGo के सभी कोच एकदम आधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित हैं, जो सुरक्षा, समय की पाबंदी और ग्राहकों को सहज अनुभव प्रदान करने पर विशेष ध्यान देते हुए यात्रियों को शुरू से अंत तक की सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। इस अवसर पर परिवहन मंत्री के अलावा परिवहन निगम के एम0डी0, जी0एम0, बस कंपनी के निदेशक व रोड़वेज कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे।
पत्रकारवार्ता के दौरान परिवहन मंत्री चंदनरामदास जी ने बताया कि जब से धामी सरकार ने उन पर उत्तराखण्ड परिवहन की जिम्मेदारी सौंपी है वह तभी से पूर्ण निष्ठाा से उस जिम्मेदारी को उठा रहे हैं और उनके कार्यकाल में पहली बार रोडवेज अब घाटे की बजाय प्रोफिट में आ रहा है। उन्होंने बताया कि अब सभी वर्करों का वेतन समय पर दिया जा रहा है साथ जिनका वेतन ऐरियर वगैरह रूका हुआ था उसका भी भुगतान किया जा रहा है और किया जायेगा।परिवहन मंत्री ने बताया कि अभी प्रयोग के तौर पर केवल पांच बसों का संचालन पी0पी0पी0 मोड पर किया जा रहा है और अगर यह प्रयोग सफल रहा तो जल्द ही हम रोड़वेज में और बसों को भी शामिल करेंगे और अगर रोड़वेज इसी तरह प्रोफिट में चलता रहा और हमें केन्द्र सरकार से वित्तीय सहायता मिलती रही तो जल्द ही उत्तराखण्ड परिवहन अपनी खुद की बसें खरीदकर उनको सड़कों पर उतारेगा। उन्होंने और भी कई विष्यों पर बात की जानने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button