News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
ऊबर स्वास्थ्यकर्मियों के स्थानान्तरण के लिए उत्तराखण्ड सरकार को देगा निःशुल्क राइड्स
देहरादून। ऊबर ने आज देहरादून के चीफ मेडिकल आफिसर के साथ साझेदारी में फ्रंटलाईन स्वास्थ्यकर्मियों के स्थानान्तरण में मदद करने के लिए हाल ही में लान्च की गई ऊबरमेडिक सेवाओं को उत्तराखण्ड सरकार को उपलब्ध कराने की घोषणा की है। सुरक्षा और हाइजीन के मद्देनजर सभी ड्राइवरों को सुरक्षा प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है और उन्हें निजी सुरक्षा के उपकरण जैसे मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर और डिसइन्फेक्टेन्ट मुहैया कराए जा रहे हैं, ताकि हर राईड के बाद कार को सैनिटाइज किया जा सके।
ऊबर ने हाल ही में सीईओ दारा खोसरोशाही की घोषणा के मुताबिक स्वास्थ्यसेवा कर्मियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क 10 मिलियन राईड्स और भोजन की डिलीवरी के लिए अपनी प्रतिबद्धता के तहत उत्तराखण्ड सरकार को सहयोग प्रदान करने के लिए हाथ बढ़ाए हैं। इस साझेदारी पर बात करते हुए प्रभजीत सिंह, डायरेक्टर, आपरेशन्स एण्ड हैड आफ सिटीज, ऊबर इण्डिया एण्ड साउथ एशिया ने कहा, ‘‘उत्तराखण्ड सरकर कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमें खुशी है कि हमें इस मुश्किल समय में उन्हें सहयोग प्रदान करने का मौका मिला है। हम अपने विश्वस्तरीय अनुभव, तकनीक एवं ड्राइवरों के नेटवर्क के साथ चिकित्साकर्मियों के परिवहन में मदद कर रहे हैं।’’ऊबर द्वारा हाल ही में लान्च की गई ऊबरमेडिक सर्विस पहले से 23 भारतीय शहरों के 35 से अधिक अस्पतालों में फ्रंटलाईन चिकित्सा कर्मियों को परिवहन सेवाएं उपलब्ध करा रही है।