उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक हो चुकी 27 लोगों की मौत
दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हिंसा ग्रस्त इलाकों में दिल्ली पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है। अब तक 18 FIR हुई हैं और 106 लोग गिरफ्तार हुए हैं। बुधवार को दिनभर कोई बड़ी हिंसा नहीं हुई, जिससे माना जा रहा है कि पुलिस बहुत हद तक हिंसा पर लगाम लगाने में कामयाब हुई है। कई इलाकों में पुलिस जवानों का मार्च जारी है। वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हिंसा पर कहा कि कुछ इलाकों में माहौल खराब है। अगर सेना लगाए जाने की जरूरत है तो सेना लगाई जाए।
हिंसा में कुल 18 FIR दर्ज की जा चुकी हैं और 106 लोग हुए हैं गिरफ्तार
हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा (MS Randhawa, Delhi Police PRO) ने कहा कि अब तक कुल 18 FIR दर्ज की जा चुकी हैं और 106 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। हमारे पास हिंसाग्रस्त इलाकों की सीसीटीवी फुटेज भी है और सबूत भी मिले हैं। बुधवार दिनभर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।