उत्तरप्रदेश
उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों को 24 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया
लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उग्र प्रदर्शन के साथ ही ठंड बढऩे के कारण उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों को 24 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 25 को क्रिसमस का अवकाश रहेगा। इस कारण शिक्षण संस्थान अब 26 दिसंबर को खुलेंगे। प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन शहरों में मोबाइल इंटरनेट 23 दिसंबर को बंद रहेगा। बंद की गई इंटरनेट सेवा 23 दिसंबर को रात 12 बजे के बाद बहाल होगी।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से इन दिनों मैदान ठिठुर रहा है। गलन बढ़ रही है तो कोहरा भी कहर बरपा रहा है। हालांकि दिन में हल्की धूप खिली पर ठंड और बादलों के आगे नतमस्तक दिखी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरा बढऩे के साथ गलन से राहत नहीं मिलेगी। इसी कारण प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में 24 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया गया है।