Uttarakhand

अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान में धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की

देहरादून। अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान में नवरात्रों के दौरान दी गयी छूट की समयावधि में लो.नि.वि., सिंचाई एवं विद्युत विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा सम्पादित होने वाले कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिये। अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क के समतलीकरण, चौड़ीकरण व डामरीकरण का कार्य भी समयबद्धता से पूर्ण कर लिये जाएं, ताकि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। देहरादून शहर में अतिक्रमण की परिधी में आ रहे ट्रांसफार्मर, बिजली की लाइन, विद्युत पोल, एचटी व एलटी लाइनें आदि को हटाने के कार्य में तेजी लाई जाए। इसके साथ ही अन्य विभाग भी अपने से संबंधित कार्य को समयबद्धता के साथ पूर्ण करेंगे। अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने कहा कि मा.न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हीकरण व सीलिंग का कार्य पुनः शुरू किया गया था, परन्तु नवरात्र त्यौहार में जनता को दिक्कत ना हो इस वजह से 28 सितम्बर, 2019 से 10 दिन के लिए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान स्थगित किया गया है। अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम, श्री विनय शंकर पाण्डेय को निर्देश दिये कि नवरात्रि के त्यौहार के मद्देनजर शहर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए, इसके साथ ही मलबे को हटाने एवं कूड़ा निस्तारण का कार्य तेजी से किया जाए, जिससे की आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो व यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button