अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया गया आयोजित
देहरादून। जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 21 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं/शिकायतों को प्रमुखता से उठाया गया, जिनमें मुख्यरूप से जलभराव, मिट्टी हटाने, आम रास्ते में गेट निर्माण, टूरिज्म प्रोजेक्ट लगाने की अनुमति, दीवार निर्माण, क्वारेंनटीन सेन्टर से मुक्त करने, शस्त्र लाईसेंस निर्गत करने, मोहर्रम पर जुलुस निकालने की अनुमति, बच्चों के स्थाई प्रमाण-पत्र बनाने, रोजगार दिलाये जाने, पाईपलाईन निर्माण में अनियमितता होने, साइलेंसर स्टोरेज सेन्टर की अनुमति चाहने तथा रेशा बुआई के लिए एनओसी दिये जाने को लेकर समस्यांए प्राप्त हुई।
जनसुनवाई के दौरान प्रफूल्ल कुमार चमोली द्वारा निर्माण कार्य हेतु मिट्टी हटाने को लेकर अपनी समस्या रखी, जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा वर्षाकाल के उपरान्त कार्यवाही करने की बात कही। रायपुर में पंचायती रोड पर अतिक्रमण एवं गेट को हटाने के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। रायपुर ब्लाॅक में टूरिज्म प्रोजेक्ट स्थापित किये जाने की अनुमति के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी ने डीएलआरसी से सम्पर्क स्थापित करने को कहा। त्यागी रोड रैस्ट कैम्प की अरूणा त्यागी द्वारा वर्षा से जलभराव के साथ ही निजी सम्पति के नुकसान का मामला उठाया इस पर अपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को तत्काल मौका मुआयना करने के निर्देश दिये। डाल्फिन इन्स्टीट्यूट के वी.के नागपाल ने बच्चों की परीक्षा से पूर्व संस्थान को क्वारेंनटीन सेन्टर से मुक्त करने का मामला उठाया, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। सुभाष चन्द्र , पुनीत, डाॅ पीयूष रतूड़ी के शस्त्र लाईसेंस सम्बन्धी आवेदन के क्रम में अपर जिलाधिकारी ने शस्त्र अनुभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। एस.एच नक्वी द्वारा मोहर्रम के अवसर पर जुलुस निकालने की अनुमति के क्रम में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना काल में धार्मिक गतिविधियों पर रोक है इस हेतु नगर मजिस्टेªट से सम्पर्क करने के निर्देश दिये गये। राजीव नगर की अन्जू कण्डवाल ने बच्चों के स्थाई निवास प्रमाण-पत्र निर्गत करने सम्बन्धी आवेदन किया गया, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर से आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। अंजलि, ज्योति एवं अन्य द्वारा जे.के.जे कम्पनी से वेतन दिलाये जाने का मामला उठाया इस पर अपर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। सहस्त्रधारा रोड निवासी संतोष प्रसाद ने सेवायोजित किये जाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाया। इसी प्रकार कुनैन चकराता निवासी प्रदीप राणा ने ठेकेदार द्वार पुरानी पेयजल लाइन उखाड़ने तथा नई पेयजल लाईन डालने में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चकराता को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान राकेश पण्डित द्वारा साइलेन्सर स्टोरेज सामग्री एवं ब्रहाम्णवाला के संकेत जैन ने रेशा खेती बुआई हेतु अनुमति दिये जाने का मामला उठाया जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।