News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व सीएम करेंगे सेमीनार का शुभारंभ
नैनीताल। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री भारत सरकार गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत डाॅ. रघुनन्दन सिंह टोलिया प्रशासन अकादमी में 27 फरवरी से आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारंभ करेंगे। महत्वपूर्ण कार्यशाला को विधिवत तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निदेशक एटीआई एवं सचिव मुख्यमंत्री राजीव रौतेला ने मंगलवार को एटीआई में अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर अधिकारियों को दायित्व सौंपे।
जानकारी देते हुए श्री रौतेला ने बताया कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत एटीआई में 27 व 28 फरवरी को शीर्षक ’’सहभागी स्प्रिंग शेड प्रबन्धन के माध्यम से पहाड़ों में पीने योग्य पानी की व्यवस्था’’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें देश के 22 प्रदेशों के लगभग 120 जल संसाधन से सम्बन्धित अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। कार्यशाला में उत्तराखण्ड शासन के सचिव पेयजल अरविन्द सिंह ह्याॅंकी एवं पेयजल व जल संस्थान के आला अधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे। बैठक में श्री रौतेला ने अधिकारियों से कहा कि केन्द्रीय मन्त्री श्री शेखावत रेल मार्ग से दिल्ली से प्रस्थान कर 27 की सुबह काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुॅचेंगे जहाॅ से वह सड़क मार्ग द्वारा अकादमी आयेंगे। बैठक में संयुक्त निदेशक दीपक पालीवाल, अनवनीत पाण्डे, उप निदेशक विवेक कुमार सिंह, मंजू पाण्डे, मीनू पाठक, पूनम पाठक आदि मौजूद थे।