यूकेडी ने चलाया बालावाला मंे सैनिटाइजेशन कार्यक्रम
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला विधानसभा के बालावाला मंे सैनिटाइजेशन कार्यक्रम चलाया। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ने सार्वजनिक स्थानों पूर्णा संक्रमण वाले घरों पर विशेष फोकस करते हुए सैनिटाइजेशन कार्यक्रम चलाया। यूकेडी मीडिया प्रभारी सेमवाल ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत बालावाला के वार्ड नंबर 99 में सैनिटाइजेशन किया गया तथा उन सार्वजनिक स्थलों के आसपास ज्यादा फोकस किया गया, जहां पर लॉकडाउन के दौरान भी लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री किशन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड के सभी जिला अध्यक्षों को भी अपने-अपने जिलों में सैनिटाइजेशन के लिए कह दिया गया है। तथा इसके लिए कुमाऊं प्रभारी कुंदन सिंह बिष्ट को भी कुमाऊं का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उत्तराखंड क्रांति दल की जिला अध्यक्ष सीमा रावत ने कहा कि अगले चरण में डोईवाला के भानियावाला तथा अठूरवाला आदि इलाकों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा, क्योंकि वहां पर कोरोना संक्रमण के ज्यादा केस मिल रहे हैं। सैनिटाइजेशन अभियान में उत्तराखंड क्रांति दल के महामंत्री किशन सिंह रावत, केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल, जिलाध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद डोभाल, जे एस गुसाईं, धर्मवीर सिह, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित घिल्डियाल, युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत तथा प्रकाश सिंह एवं पंकज कपूर आदि शामिल थे।